संभल

अस्पतालों ओर बैंकों के आगे अवैध पार्किंग बनी बड़ी समस्या

ब्रेकिंग सम्भल

अस्पतालों ओर बैंकों के आगे अवैध पार्किंग बनी बड़ी समस्या

संभल-रोड किनारे खड़े होने वाले वाहनो से हर आम आदमी ओर लग्ज़री वाहनों के अवागमन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के कई बैंक, अस्पताल ऐसे हैं जहां पार्किंग की कोई व्यवस्था न होने की वजह से रोड किनारे ही अवैध रूप से पार्किंग की जा रही है। समय-समय पर अभियान के दौरान भी पुलिस द्वारा अतिक्रमण व चैकिंग अभियान मे अवैध पार्किंग को लेकर हिदायत की जाती है लेकिन बावजूद इसके अवैध पार्किंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही। सबसे ज्यादा समस्या कई अस्पतालो के पार्किंग की है। जबकि हसीना बेग़म अस्पताल जैसी व्यवस्था अगर दूसरे अस्पतालों के द्वारा की जाए तो अवैध पार्किग खत्म हो जायेगी ओर जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। उधर सोमवार को पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले बैंक/एटीएम पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा बैंकों में सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक उपकरणों को चेक किया गया। कोतवाली प्रभारी पवन कुमार ने बहजोई मार्ग पर एक स्थान पर पार्किंग के पास बाईक सवार युवक से चैकिंग के दौरान जानकारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!