Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम मेमोरियल स्कूल में मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, बच्चों ने राष्ट्रीय एकता दिवस की ली शपथ

बांदा, बदौसा 31 अक्टूबर 2023

डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम मेमोरियल स्कूल बदौसा में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल पूर्व गृहमंत्री की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। बच्चों ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली तथा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सन्तोष कुशवाहा नें बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति तक कड़ी मेहनत से पढते रहने की अपील की तथा अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरुष्कार वितरण किया गया।

मंगलवार को सुबह डॉ० ए० पी० जे० अब्दुल कलाम मेमोरियल स्कूल बदौसा में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल पूर्व गृहमंत्री की जयंती के अवशर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सन्तोष कुशवाहा व विशिष्ट अतिथि हरीओम बाजपेयी नें स्व० पटेल के चित्र में पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि श्री कुशवाहा नें कहा जो पढेगा आगे बढे गा, विद्यार्थियों को एक लक्ष्य बना कर कड़ी मेहनत करनी हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी।

स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा रहनुमा खान ने आत्म निर्भर भारत पर एक स्पीच दे कर सबको आकर्षित कर तालियां बटोरी। इस अवसर पर बच्चो ने खेलकूद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया तथा जिला स्तरीय ललित कला फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में रिंकू सिंह, अरुण कुमार, सुमित कुमार, अंकिता सिंह, विनोद कुमार, नवाज खान, रहनुमा खान ने विभिन्न स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के डायरेक्टर अहसान अली के द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में अजय गुप्ता, राकेश मिश्रा, अमित कुमार, हारून रजा, हसनैन खान, सियाराम, गोविंद, विष्णु शर्मा, अरुण गुप्ता,काजल त्रिवेदी, शिवानी उपाध्याय, रोशनी देवी, पूजा रैकवार, पूजा त्रिपाठी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!