Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

हर-हर,बम-बम के जयकारों से गूंज उठे शिवालय, सावन के दूसरे सोमवार को शिवमंदिरों में उमड़ा आस्थावानों का सैलाब

 

जनपद बांदा।

पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिवालयों में दर्शनों के लिये भोलेनाथ के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। बामदेवेश्वर मंदिर में झमाझम बारिश के बीच पौ फटने से लेकर देर रात तक कतारें नहीं टूटीं। इसी प्रकार कालिंजर के नीलकंठेश्वर महादेव में दर्शनार्थियों की लंबी लाइनें लगी रहीं। पैलानी क्षेत्र के खप्टिहाकलां के पास स्थित कालेश्वर मंदिर समेत जिले के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने विधिविधान के साथ भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया।
शिव पुराण में सावन के महीने में शिव आराधना का विशेष महत्व बताया गया। माता पार्वती ने शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिये जब विशेष रूप से तपस्या की थी वह सावन का ही महीना था। इसलिये ऐसा माना जाता है कि भोलेनाथ के जो भक्त पूरे सावन के महीने में भोलेनाथ का विधिविधान के साथ पूजन करते हैं उन्हें सिर्फ एक माह के पूजन ने वर्ष भर के पूजन का पुण्य फल प्राप्त हो जाता है। शहर के प्रमुख शिव मंदिर बामदेवेश्वर मंदिर में विराजे देवाधिदेव भोलेनाथ के दर्शनों के लिये पौ फटने के बाद से भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। भोलेनाथ के भक्त हाथ में गंगाजल और दूध के साथ अन्य पूजन सामग्री लिये हुए कतारों में खड़े अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार करते देखे गये। इस दौरान कोई भक्त ओम नमरू शिवाय का जाप कर रहा था तो कोई बोल बम के उद्घोष से वातावरण को भक्तिमय बना रहा था। मंदिर में प्रवेश द्वार से लेकर गुफा तक महिलाओं और पुरुषों की कतारें अलग-अलग लगी हुई थीं। कैलाशपुरी के प्रमुख द्वार से लेकर मंदिर के प्रवेश द्वार और गुफा के भीतर तक ऊंचाई से देखने पर सिर्फ श्रद्धालुओं का सैलाब ही नजर आ रहा था। मंदिर प्रांगण से लेकर बाहर तक सुरक्षा के लिये पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। कतार को आगे बढ़ाने में मंदिर कमेटी के स्वयंसेवक भी लगे हुए थे। उधर कालिंजर स्थित नीलकंठेश्वर महादेव के दर्शनों को भी भक्तों की मंदिर प्रांगण से लेकर ऊपर सीढ़ियों तक लंबी कतारें लगी रहीं। बांदा और नरैनी कस्बे से कालिंजर जाने के लिये दर्जनों की तादाद में चार पहिया वाहनों की लाइनें लगी हुई थीं। उधर भारी भीड़ के चलते किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। कालवनगंज चौकी प्रभारी महिला-पुरुष सिपाहियों की टीम के साथ पूरे समय श्रद्धालुओं की की सुरक्षा को लेकर सजग रहे। मंदिरों में भीड़ भाड़ के दौरान महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं पर महिला पुलिस टीम ने अपनी नजर गड़ाए रखी। साथ मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं मंदिर प्रबंधन की ओर से भी सुरक्षा की जिम्मेदारी बखूबी निभाई गई। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी हर आने जाने वाले श्रद्धालु पर अपनी नजर बनाए रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!