भवन निर्माण एवं कर्मकार मजदूर यूनियन ने अंतरर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर गोष्ठी का किया आयोजन
खागा (फतेहपुर) अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर भवन निर्माण एवं कर्मकार मजदूर यूनियन फतेहपुर के तत्वावधान में खागा कस्बे के बैरागी का पुरवा में यूनियन के संरक्षक कामरेड मोतीलाल एडवोकेट के नेतृत्व में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
खागा कस्बे के बैरागी का पुरवा में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाते हुए यूनियन के संरक्षक कामरेड मोतीलाल एडवोकेट ने विचार गोष्ठी को संबोधन करते हुए कहा कि श्रम विरोधी कानून वापस लेने, न्यूनतम मजदूरी 25000 किए जाने, निजी करण रोकने, काम के घंटे कम करने आदि के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा किया ।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यूनियन के जिला अध्यक्ष कामरेड रामचंद्र व संचालन महामंत्री पूरनलाल ने अपने संबोधन में अनेक विषयों पर लोगों का ध्यान आकर्षण किया।
इस मौके पर भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष कामरेड सुमन सिंह चौहान, मनोज कुमार ,रामस्वरूप, रामनरेश निषाद, उमेश कुमार, राज कुमार ,दिनेश कुमार, हरिशंकर, हरिश्चंद्र ,रामसुमेर कामरेड ,जगमति, सूरज देवी, विमला, राजरानी ,पूजा देवी सहित अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।ब्यूरो रिपोर्ट