Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

पूर्व सांसद के पुत्र को ससमय इलाज न होने पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बांदा ने पी०जी०आई० लखनऊ में फैली अव्यवस्थाओं के प्रति सिटी मजिस्ट्रेट बांदा को सौंपा महामहिम राज्यपाल की संबोधित ज्ञापन

 

बांदा, 31 अक्टूबर 2023

बांदा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व- सांसद भैरव प्रसाद मिश्र जी के पुत्र को जब गंभीर हालत में लखनऊ पी० जी० आई० में ले जाया गया तो वहाँ किसी भी चिकित्सक ने उन्हें देखने की जहमत नहीं उठाई बल्कि उन्हें पी०जी०आई0 की इमरजेंसी में भर्ती तक नहीं किया गया। बहुत दु:खद घटना है कि वर्तमान सांसद या पूर्व सांसद, विधायक या पूर्व विधायकों के साथ जब ऐसी स्थितियां हैं तो आम नागरिक ऐसे संस्थानों से क्या उम्मीद रख सकता है। इसका सीधा मतलब है पी०जी०आई में अव्यवस्थाओं का अंबार है और यहाँ पर व्यवस्थित इलाज की कोई भी सुविधा नहीं हैं जब जन प्रतिनिधियों की यह हालत है तो इस संम्बंध मेंआप स्वयं निर्णय लें तथा पांच सदस्यीय (उच्च स्तरीय) जांच समिति गठित करायें और पी० जी० आई० में जनप्रतिनिधियों से लेकर आम नागरिकों तक की जांच व इलाज की सुविधाएं उपलब्ध जाने हेतु अपने स्तर से जनहित में निर्देश जारी करें।

उक्त ज्ञापन जिला कांग्रेस कमेटी बांदा के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे एड के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट बांदा को दिया गया, साथ में बी लाल उपाध्यक्ष, केपी सेन, सत्य प्रकाश द्विवेदी, राजेश कुमार गुप्ता पप्पू, धीरेंद्र पांडे, शोएब रिजवी, सब्बीर सौदागर, धीरेंद्र पटेल, अशरफ उल्ला रममा आदि उपस्थित रहे हैं।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!