Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

शहीदों की याद में किया दीपदान, हाथ में झंडे लेकर केन आरती में किया वीर सपूतों को याद

बांदा, 15 नवंबर, 2023

जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि केन जल महाआरती में श्रद्धालुजनों ने देश के वीर अमर शहीदों को याद किया तथा उनकी याद में दो मिनट का मौन रखकर दीपदान करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने आगे बताया कि प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में श्रद्धालु जनों की उपस्थिति में केन जल महाआरती का आयोजन किया गया तथा सभी ने मां केन के चरणों में शीश झुकाते हुए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान केन आरती में उपस्थित समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने कहा कि इस मंगलवार की आरती में देश के वीर सपूतों को याद किया गया तथा दो मिनट का मौन रखकर तथा दीपदान करते हुए उन्हें याद किया गया।
आगे जिलाध्यक्ष ने कहा कि हर त्योहार या बड़े महापर्व में हमारे देश के वीर सैनिकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है क्युकी जब वो देश को सुरक्षा प्रदान करते हैं तभी हम सब अपने – अपने घरों में त्योहार मना पाते हैं और हर देशवासी को उनका आभारी होना चाहिए।
वहीं केन नदी को लेकर जिलाध्यक्ष ने कहा कि विसर्जन की गई मूर्तियों के अवशेष अभी भी केन जल में पड़े हुए हैं जिससे गंदगी जमा हो गई है, लगातार समिति के द्वारा प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। समिति पुनः प्रशासन से निवेदन करती है कि जल्द से जल्द इन अवशेषों को बाहर निकलवाए जिससे पानी में गंदगी न जमने पाए , चूंकि पूरा जनपद इसी पानी से सिंचित होता है इसलिए इसका स्वच्छ होना बहुत आवश्यक है।
इस दौरान केन जल महाआरती में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति की प्रदेश अध्यक्ष संतोष मिश्रा उपस्थित रहीं तथा भाजपा जिला मंत्री, किरण सेठी, सरस्वती गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष प्रेम गुप्ता, जिला मंत्री महेश प्रसाद गुप्ता, महुआ ब्लॉक अध्यक्ष पुन्ना लाल विश्वकर्मा, बड़ोखर ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम मिश्रा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी आशु प्रजापति सहित समिति के तमाम पदाधिकारी लोग उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours
रिपोर्ट – मितेश कुमार

error: Content is protected !!