प्रतापगढ़ ::-
जहाँ पर राष्ट्रीय चर्चित कथा वाचिका यामिनी साहू के मुखार बिंदु से श्रीमद्भागवत कथा कही जा रही है जिसे सुनने के लिये दूर -दूर से हजारों की संख्या में भक्तों का आगमन हो रहा है
कथा वाचिका यामिनी साहू इस कथा के माध्यम से सनातन धर्म के लोगो को जगाने व जागरूक करने का काम कर रही है और कहा कि सनातन धर्म के लोगो को हर छड़ हर दिन भगवान के प्रति अपनी आस्था और अस्तित्व को बनाये रखना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करते रहना चाहिए जब हमारा धर्म सुरक्षित रहेगा तो हमारा देश और हम सबका अस्तित्व भी सुरक्षित रहेगा
वही यामिनी साहू ने अपने कथा व भजनों से भक्तों को मोह लिया जिसे सुन भक्त भावविभोर हो उठे क्या महिला क्या पुरुष सभी अपने आप को थिरकने से नही रोक पाये और तालियों की गड़गड़ाहट से कथा वाचिका का स्वागत किया ततपश्चात शंखनाद के साथ आरती की गई और जय सियाराम जय, शिरोमणि कर्मा देवी के जयकारे लगाये गये नारे गूँज से पूरा क्षेत्र गुंजामयन होता रहा
वही कथा पंडाल में रोजाना कई बड़े नेताओं का भी आगमन हो रहा है इसी क्रम में कुंडा नगर पंचायत बहुचर्चित भाजपा नेत्री डॉ० सुमन साहू ने ने कथा में पहुँच कर कथा वाचिका यामिनी साहू से आशीर्वाद लिया
यह कथा विश्राम 16 नवंबर को किया जायेगा
इस कथा के मुख्य आयोजक बालकृष्ण गुप्ता है कथा का आयोजन अंतू प्रतापगढ़ जनपद में किया गया है
इस मौके पर जेपी साहू, डॉ अंशुल साहू ,मुन्ना लाल साहू, आशीष गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, जगतपाल गुप्ता, डॉ प्रमोद गुप्ता, डॉ अमित गुप्ता आदि सैकड़ो की संख्या में भक्त गड़ उपस्थित रहे
ब्यूरो रिपोर्ट