Breaking News उत्तर प्रदेश संभल

पंचायत सहायकों का किया जाए शत-प्रतिशत भुगतान…… जिलाधिकारी

ब्रेकिंग संभल

 

कल जनपद में निकाली जाएगी प्लास्टिक शव यात्रा…… जिलाधिकारी

ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की व्यवस्था पर रखा जाए विशेष ध्यान…… जिलाधिकारी

आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय, ओडीएफ प्लस, पंचायत भवन, अंत्येष्टि निर्माण स्थल, पुस्तकालयों की प्रगति, पंचायत सहायकों के भुगतान, गोवर्धन, प्लास्टिक शव यात्रा इत्यादि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई
जिसमें सामुदायिक शौचालय की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं सामुदायिक शौचालय को संचालित करने वाले स्वयं सहायता समूह का भुगतान को लेकर एडीओ पंचायत गुन्नौर पर नाराजगी व्यक्त की और जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि 1 सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत भुगतान किया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में ना आए। व्यक्तिगत शौचालय को लेकर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही सत्यापन कराने के निर्देश दिए। ओडीएफ प्लस को लेकर जिलाधिकारी ने विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कक्ष कक्षाओं के टायलीकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देशित किया एवं शीघ्र ही शत प्रतिशत कार्य कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गांव में टायलीकरण का कार्य पूर्ण नहीं हो रहा है उन ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत निधि को चेक किया जाए।
अंत्येष्टि स्थल निर्माण कार्य को लेकर जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में बन रहे पुस्तकालय की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा किताबों की उपलब्धता को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुस्तकालय में अच्छी पुस्तकें प्रत्येक दशा में रखवा दी जाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे उनका लाभ उठा सकें
पंचायत सहायकों के मानदेय को लेकर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन ग्राम प्रधानों द्वारा पंचायत सहायकों के वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहे है उनके वित्तीय अधिकार सीज किए जाएं। एमआरएफ सेंटर को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां एमआरएफ सेंटर पूर्ण हो चुके हैं उनको उपयोग में लाया जाए। तथा जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश करते हुए कहा कि सिरसी में संचालित एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण कराया जाए ताकि वहां से कुछ जानकारी प्राप्त करते हुए अन्य एमआरएफ सेंटर अपने सेंटरों को संचालित कर सकें। गोवर्धन योजना के अंतर्गत कैला देवी एवं सादात वाड़ी के कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कल जनपद में निकलने वाली प्लास्टिक शव यात्रा को लेकर जिलाधिकारी ने विकासखंड वार प्लास्टिक एकत्रित करने के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत से अगर प्लास्टिक खत्म हो जाती है तो गांव की सफाई व्यवस्था अच्छी हो जाएगी तथा उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत वार लोगों को जागरूक करें ताकि वह ग्राम पंचायत स्तर पर बनाए जाने वाले प्लास्टिक संग्रह केंद्र पर प्लास्टिक को एकत्रित कर सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक रहे इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए एवं जलभराव की स्थिति ना बने इसको प्रत्येक दशा में देख लिया जाए प्लास्टिक पॉलिथीन से ग्राम पंचायतों की नालियां चौक ना रहे यह भी विशेष रूप से देख लिया जाए
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एवं समस्त खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Crime24hours/संवाददाता सुलेन्द्र सिंह 

error: Content is protected !!