खागा / फतेहपुर ::- संपूर्ण समाधान दिवस तहसील परिसर के सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक ने किया। जिसमें फरियादियों की आई आधा दर्जन प्रार्थना पत्रों को मौके पर लगभग दर्जनभर शिकायतों का निस्तारण किया ।शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आदेश दिए।
खागा तहसील परिषद के सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण करते हुए अपर जिला अधिकारी विनय कुमार पाठक ने बताया कि लगभग 68 फरियादियों के प्रार्थना पत्रों में मौके पर गंभीरता से लेते हुए 8 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया है। शेष 60 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए गए हैं। और इन्होंने बताया कि अधिकांश फरियादियों के विद्युत विभाग, पुलिस व राजस्व आदि से संबंधित सर्वाधिक शिकायतें प्राप्त हुई है।तथा इन्होंने बताया कि पूर्व में लंबित शिकायतों को गठित टीम के माध्यम से गंभीरता से लेटर निस्तारण करने के आदेश दिए गए हैं।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, उप जिलाधिकारी मनीष कुमार तहसीलदार ईवेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार सहित समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष एवं पुलिस व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट