संभल,
परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया संयुक्त अभियान
चंदौसी: यातायात सड़क सुरक्षा अभियान, के अंतर्गत परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर ,एसएम डिग्री कॉलेज चंदौसी में कालेज के प्रधानाचार्य, अध्यापक , तथा एनसीसी केडिट, एव छात्र छात्राओं की यातायात सड़क सुरक्षा संगोष्ठी आयोजित की गई यातायात प्रभारी द्वारा सभी को यातायात नियम पालन करने के लिए प्रेरित किया गया तथा कॉलेज प्रबंधन से कॉलेज में दो पहिया वाहन से आने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हेलमेट का लगाना अनिवार्य होना चाहिए, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठाए तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन , ईयर फोन का प्रयोग ना करें नौजवान स्पीड ड्राइविंग एवं स्टंट ड्राइविंग ना करें , नशा करके वाहन ना चलाएं , चार पहिया वाहन चलाते समय सभी सीट बेल्ट धारण करे , सभी यातायात नियमों का पालन खुद करें तथा दूसरे को पालन करने के लिए प्रेरित करें , सभी छात्रों को यातायात नियमों के हैंड बिल पंपलेट वितरण कराएं गए,
यातायत सड़क सुरक्षा अभियान के इसी क्रम में परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर NH 509 पर अत्यधिक गति से चलने वाले वाहनों के विरुद्ध ,ओवर स्पीड के चालान इंटरसेप्टर वाहन द्वारा एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान किए जा रहे हैं।