Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने आमरण अनशन किया शुरू

 

बबेरु/बांदा 24 मई 2022

बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत पारा बनू बेगम गांव में विगत 3 माह से जल निगम के जेई एवं ठेकेदार की गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली से गांव के दो तिहाई लोग पानी पीने को लेकर दर-दर भटक रहे हैं, कई बार उच्च अधिकारियों को तहसील दिवस पर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है। लेकिन पानी की समस्या और संकट गहरा गया है, जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने आमरण अनशन चालू कर दिया है।
बबेरू तहसील क्षेत्र के पारा बन्नू बेगम गांव पर विगत 3 माह से पानी की समस्या से गांव में हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन अधिकारी जल निगम के जेई ठेकेदार की गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली से गांव के लोग परेशान हैं, कई बार उच्च अधिकारियों को तहसील दिवस पर जिलाधिकारी आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा, सांसद बांदा चित्रकूट, जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश शासन एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से भेजकर गांव की पेयजल की समस्या के बारे में अवगत कराया है, लेकिन 3 माह बीत जाने के बाद भी पानी की समस्या सही नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि पारा बन्नू बेगम गांव में नवीन पेयजल पाइप लाइन डालने का कार्य प्रारंभ किया गया हैं। जिसके कारण पुरानी लाइन को हटा दी गई है, नई पाइप लाइन गांव के कुछ घरों में डालकर कार्य को बंद कर दिया गया है। जिससे गांव में पीने के पानी का संकट गहरा गया है। लगातार जेई व ठेकेदार से संपर्क करते रहे किंतु 2 माह तक पेयजल की पाइप लाइन डाली गई । जब गांव के लोग एसडीएम बबेरू एवं भाजपा प्रत्याशी विधानसभा अजय पटेल से गुहार लगाई तो उक्त के हस्तक्षेप से आंशिक पड़ी पाइप लाइन में जल आपूर्ति की गई, अवशेष पाइपलाइन आज तक नहीं डाली गई, तथा संपर्क करने पर जेई व ठेकेदार गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली से बात कर रहे हैं, इसी को लेकर आज पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों के द्वारा आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है। वही ग्रामीणों ने दोषी अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल पेयजल लाइन डलवाने हेतु मांग किया है । इस मौके पर आमरण अनशन में सुरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, महानंद सिंह बैठे हैं, वहीं इनके सहयोग में उमा दत्त सिंह, मानसिंह , दीपक सिंह ,राजेश सिंह, अर्पित सिंह, केलकर, दीपक कुमार, रमेश चंद्र, शिव प्रकाश ,देव प्रताप सिंह ,राज नारायण सिंह, पुष्पेंद्र सिंह ,होरीलाल ,अमरनाथ सहित एक दर्जन से अधिक लोग अनशन पर बैठे हैं।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!