Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता सम्बन्धी गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिलाधिकारी एवं विधायक सहित अधिकारीगण रहे मौजूद

 

बांदा, 01 अक्टूबर, 2023

श्री एल वेंकटेश्वर लू, प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता मेें एवं जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के अन्तर्गत विकास खण्ड बडोखर खुर्द, ग्राम पंचायत तिन्दवारा के ग्राम पंचायत सचिवालय में स्वच्छता सम्बन्धी गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित ग्रामीण लोंगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारी आदत में होनी चाहिए और इस कार्य को जन सहभागिता के द्वारा किये जाने सेे स्वच्छता अभियान पूर्ण रूप से सफल होगा। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा स्वच्छता को अत्यन्त महत्व दिया जा रहा है, क्योंकि स्वच्छता रखने से अनेकों बीमारियों से बचाव होता है। उन्होंने कहा कि समाज को बुरी आदतों जैसे गुटखा एवं अन्य मादक पदार्थ के सेवन से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वच्छता के कार्यक्रम सामूहिक भागीदारी करें और सकारात्मक विचार कार्यों के प्रति रखें। उन्होंने कहा कि कर्म ही पूजा है, इसलिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से अपने कार्यों को पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य करने वाले लोंगो को चिन्हित कर सम्मानित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने स्वच्छता रखने हेतु शहरी क्षेत्रों की भांति ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता रखने हेतु घर-घर कूडा एकत्र कर उसके उचित निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने गीला एवं सूखा कूडा अलग-अलग एकत्र करने हेतु ग्रामीण महिलाओं को हरी व नीली बाल्टियों का वितरण करते हुए कहा कि गीला व सूखा कूडा अलग-अलग एकत्र कर कूडा कलेक्शन हेतु आने वाले वाहन पर प्रतिदिन डालें व अपने घर, गाॅव व आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करें। इसके पश्चात उन्होंने अतर्रा चुंगी चैकी में शहर के नालों को स्वच्छ रखने हेतु नालों में लगाये गये नाली-जाली कार्य का निरीक्षण करते हुए सभी नालों में जाली लगाते हुए प्रतिदिन सफाई की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जी0आई0सी0 ग्राउण्ड मैदान में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत एक घण्टे का श्रमदान कर सफाई के कार्य में प्रतिभाग करते हुए स्वच्छता रखने के लिए लोंगो को जागरूक किया। इस अवसर पर मा0 विधायक सदर श्री प्रकाश द्विवेदी, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मालती बासू एवं जिलाधिकारी सहित अन्य जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं नगर के लोंगो द्वारा सामूहिक रूप से श्रमदान करते हुए साफ-सफाई करायी गई। जनपद में 08 नगर पालिका/नगर पंचायतों के 133 वार्डों में 532 स्थानों पर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सभी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधानों के सहयोग से 01 अक्टूबर को एक घण्टा श्रमदान जनसहभागिता के द्वारा नगर पालिका/नगर पंचायत/स्वयं सेवी संस्थाओं/बुद्धिजीवियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा कर्मचारियों व अन्य लोंगो के सहयोग से अभियान चलाकर कराया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ग्रामीण महिलायें अपना महत्वपूर्ण योगदान इस स्वच्छता ही सेवा अभियान में अवश्यक रूप से दें। उन्होंने कहा कि सभी लोग जिनके पास लाल कार्ड तथा सफेद कार्ड धारक जिनके परिवार में 6 सदस्य हैं अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड 05 लाख निःशुल्क चिकित्सा सहायता हेतु अवश्य बनवाकर लाभ प्राप्त करें और अपने घर को साफ-सफाई एवं गीला व सूखा कूडा अलग-अलग एकत्र कर कूडा गाडी में डालने का कार्य करें।
इसके पूर्व प्रमुख सचिव परिवहन श्री एल वेंकटेश्वर लू द्वारा सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वच्छता पखवाडा के अन्तर्गत जनपद में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की गहनता से समीक्षा करते हुए कहा कि बांदा के कस्बों एवं गाॅवों को स्वच्छ रखने के लिए विजन के अनुसार बेहतर कार्य किया जाए। उन्होंने सभी नगर पालिका/नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में सक्रियता सेे साथ स्वच्छता अभियान संचालित कर घर-घर कूडा कलेक्शन किया जाए और उसको निर्धारित स्थानों पर एकत्र कर बर्मी कम्पोस्ट खाद बनाई जाए। उन्होंने कूडा कलेक्शन करने वाले वाहनों को नियमित रूप से संचालन रखने के साथ इस कार्य में जनसहभागिता कराये जाने पर जोर दिया। उन्होंने ग्रामों में स्वच्छता ग्राही/ स्वच्छता प्र्रेरकों से नियमित रूप से संवाद कर कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश के साथ सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभागीय कार्यों की जूम मीटिंग के द्वारा नियमित रूप से समीक्षा करते हुए विभागीय कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति रखी जाए। उन्होंने विद्यालयों के शौचालयों में विशेष रूप से नियमित सफाई व्यवस्था रखे जाने तथा सामुदायिक शौचालयों का नियमित रूप से संचालन एवं सफाई रखने के निर्देश दिये।
इस कार्यक्रम में समस्त अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका श्री बुद्धि प्रकाश सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!