Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

अग्निपीड़ितों को दिया जाए आवास – शालिनी सिंह पटेल

बांदा, 30 सितंबर 2023

बांदा जनपद में शनिवार 30 सितंबर 2023 को जेडीयू नेत्री शालिनी पटेल ने ग्रामीणों के साथ जाकर तहसीलदार के माध्यम से उप जिलाधिकारी बबेरू को ज्ञापन सौंपा।
वहीं जानकारी दी गई कि बबेरू ब्लाक के ग्राम अछाहः अंश जुगरेहली में विगत वर्ष 2 जून 2022 में आग से जलकर 23 मकान राख हो गए थे और सारा सामान तथा रखा हुआ अनाज, भूसा, और गृहस्थी का सामान जल कर राख़ हो गया था। उस समय अवलोकन के दौरान सभी प्रभावितों को 6000 रुपए की अनुदान राशि दी गई थी, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि आज की महंगाई में 6000 रुपए में घर का 1 महीने का सामान नहीं आता तो घर कैसे बनेगा।

आगे बताया गया कि ग्रामीण लगातार शासन प्रशासन से उम्मीद लगाए वर्ष भर बैठे रहे, जब कहीं से उम्मीद की किरण आती नजर नहीं आयी तो उन्होंने शालिनी सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष जेडीयू महिला मोर्चा का दरवाजा खटखटाया और शालिनी सिंह द्वारा तुरंत ही गांव पहुंचकर एक – एक करके समस्याएं सुनी गई और 2 दर्जन लोगों के साथ उपजिलाधिकारी बबेरू से मिलने पहुँच गयी।

उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और ग्रामीणों को आश्वस्थ किया की जल्द से जल्द आप लोगों को पीएम आवास और सम्बंधित लाभ दिलाया जाएगा। इस दौरान शालिनी सिंह पटेल के साथ रविन्द्र कुमार भारतीय प्रदेश अध्यक्ष श्रमिक प्रकोष्ठ जेडीयू, लल्लू, देवनदेवा,राजकरन, रेखा, सहित तमाम ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!