बाल्मीकि जयंती पर लार में 84 सफाईकर्मी सम्मानित
लार। नगर पंचायत लार परिसर में रविवार को बाल्मीकि जयंती धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर नगर पंचायत के 84 सफाईकर्मियों को हेलमेट, जाकिट व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शरुवात महर्षि बाल्मीकि के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी राजन नाथ तिवारी ने कहा कि रामायण की रचना करने वाले महर्षि वाल्मीकि की आज जयंती यानी जन्मदिन है। वाल्मीकि जयंती हिंदू चंद्र कैलेंडर के अश्विन महीने की पूर्णिमा को होती है, इसे शरद पूर्णिमा भी कहते हैं। आप सब ये तो जानते ही हैं कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना की है और इनके आश्रम में भगवान श्रीराम की पत्नी देवी सीता ने अपने दोनों पुत्रों लव और कुश को जन्म दिया था। हम सभी की महर्षि बाल्मीकि के बताए रास्ते पर चलना चाहिए।
कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि जगदीश यादव, संजीव पांडेय, मानवेन्द्र मिश्र, सनोज सहित कई लोग उपस्थित रहे।