Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

बीआरसी धाता में किशोर एवं किशोरियों में होने वाले परिवर्तनों के सम्बन्ध में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

बीआरसी धाता में किशोर एवं किशोरियों में होने वाले परिवर्तनों के सम्बन्ध में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

खागा (फतेहपुर) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आयुष्मान भारत के अंतर्गत स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत परिषदीय जूनियर हाई स्कूल एवं कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का बीआरसी धाता में सम्पन्न हुआ। जिसमें किशोर एवं किशोरियों में होने वाले परिवर्तनों, साफ सफाई, एड्स, एचआईवी आदि संक्रमण से संबंधित तमाम सारी जानकारियां मास्टर ट्रेनर एवं डॉक्टरों द्वारा दी गई।
प्रशिक्षण में 11 साल से ऊपर के बच्चों में होने वाले हार्मोनल एवं किशोरावस्था में होने वाले बदलावों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डा०दिनेश सिंह ने बताया कि किशोरावस्था में होने वाले बदलावों के संबंध में बच्चों को जानकारी देना चाहिए । और उनकी शंकाओं का समाधान करना चाहिए ,साथ ही साफ सफाई ,एचआईवी, एड्स आदि वायरस से होने वाले रोगों एवं लक्षणों के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया।वही मास्टर ट्रेनर विजय शंकर सिंह ने जेंडर समानता, प्रजनन, इंटरनेट का प्रयोग मादक द्रव्य आदि के संबंध में चर्चा किया।वही डॉ राजेंद्र ने भावनात्मक कल्याण मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दिया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में नाश्ते की भी व्यवस्था की गई।
इस मौके पर प्रशिक्षण शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह, अवनीश कुमार सिंह बीआरसी प्रभारी, वेद नारायण द्विवेदी ,प्रमोद पांडे, सतीश कुमार पांडे आशीष कुमार सिंह, छेदीलाल, योगेंद्र कुमार आदि, लोगों का विशेष योगदान रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!