Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

गौ रक्षा समिति ने चिन्हकित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के सामने बलखंडी नाका के समीप पर सीमेंट का नांद रखवाया

 

बांदा 24 मई 2022

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बांदा के जिला अध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति ने भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए बेसहारा पशुओं हेतु पानी पीने के लिए शहर के हर चौराहों व तेरा हो एवं दोराहे पर चिन्हित स्थानों पर नांद रखवा ने का अभियान दिनांक 6 मई 2022 दिन शुक्रवार से चलाया गया था उसी अभियान के तहत आज स्थानीय मोहल्ला खाई पार तिराहे पर अन्ना जानवरों की प्यास बुझाने हेतु सीमेंट का नांदा रखवाया गया श्री प्रजापति ने उपस्थित जनसमूह व पदाधिकारियों को बताया कि लगातार गर्मी में तापमान बढ़ रहा है शहर में घूम रहे निराश्रित और अंशु की प्यास बुझाने के लिए इस अभियान और तेज किया जा रहा है आगे उन्होंने गौशाला संचालकों से अपील की है बांदा उद्योग व्यापार मंडल के नगर उपाध्यक्ष श्री महेश गुप्ता के संयोजन से यह कार्यक्रम आयोजन किया गया कि जनपद में घूम रहे निराश्रित बेसहारा जानवरों को अपने-अपने क्षेत्र के घूम रहे जानवरों को सघन अभियान चलाकर, हकवा कर गौशालाओं में मैं रखा जाए तथा प्रत्येक को आश्रय स्थलों पर पानी चारा व भूसा समुचित प्रबंधन सुनिश्चित कराए जाएं यदि ब्लॉक व तहसील से संबंधित कर्मचारी ना सुने तो मेरे मोबाइल नंबर पर तत्काल मुझे सूचित कराएं तो मैं स्वयं माननीय जिलाधिकारी से कहकर ना सहयोग करने वाले कर्मचारी पर प्रशासनिक कार्यवाही करवा लूंगा आगे महेश जी ने कहा कि गोचर भूमि को चित्रांकन करा कर सिन्हा के जमीन पर संरक्षित गोवंश के लिए हरा चारा उत्पादन कराए जाए उन्होंने आगे कहा कि भूख प्यास की वजह अन्ना पशु दम तोड़ रहे हैं साथ ही जनपद वासियों से अपील की है कि भीषण गर्मी से बेसहारा बेजुबान जानवर को बेहाल कर दिया है इसलिए अन्ना पशुओं की प्यास बुझाने हेतु ज्यादा से ज्यादा नांद /ड्रम शादी रखवा वह बनवा कर पुण्य लाभ प्राप्त करें मुख्य अतिथि के रूप में बांदा उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष श्री संतोष अनशनकारी उपस्थित रहे इस अभियान पर वरिष्ठ जिला प्रवक्ता श्री भरत बाबू गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष राम गोपाल साहू जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति जिला मंत्री विक्की बनिया नगर अध्यक्ष सचिन चौरसिया आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!