Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के समापन में आयोजित कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

 

बांदा 12 फरवरी 2023

बाँदा उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 10 से 12 फरवरी 2023 तक लखनऊ में उत्तर – प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के आयोजन के क्रम में आज चित्रकूटधाम मंडल मुख्यालय बांदा के कलेकटेट सभागार में जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित समापन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। सजीव प्रसारण कार्यक्रम में लखनऊ में उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2023 के समापन कार्यक्रम में मा0 राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ,मा0 राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के द्वारा दिए गए उद्बोधन का सजीव प्रसारण भव्य रुप से उद्यमियों एवं अन्य जिला प्रशासन के अधिकारियों की आयोजित बैठक में किया गयाl
जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ कार्यक्रम में जिलाधिकारी दीपा रंजन में सम्बोधित करते हुए उद्यमियों, निवेषकों से कहा कि उद्यमी बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जनपद बांदा में अधिक से अधिक निवेश करते हुए अपने उद्योग स्थापित करें। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं को सुनते हुए उनकी समस्याओं को त्वरित निस्तारण किए जाने हेतु आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रत्येक उद्योग का अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान होता है। सभी उद्यमी मिलकर छोटे-बडे निवेश कर उद्योग स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें । बैठक में बताया गया कि जनपद बांदा में भी 112 एओयू कुल 9972.77 करोड़ के हस्ताक्षरित किये गये हैं। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि वह अपने-अपने उद्योग स्थापित करें। उन्हें उद्योग स्थापित करने में मूलभूत सुविधाओं सहित हर संभव सहायता प्राथमिकता पर प्रदान की जाएगीl
इसके पश्चात जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन ने जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं को गहनता से सुनते हुए उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिएl बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना की समीक्षा करते हुए उद्यमियों के बैंकों में ऋण, आवेदन हेतु लंबित प्रकरणों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिएl बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 58 ऋण आवेदन पत्रों को स्वीकृत कर 122.04 लाख के लोन स्वीकृत किए गए हैं तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत रुपए 83.70 लाख की धनराशि लोन स्वीकृत किए गए हैंl जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनते हुए यूपीसीडा के अधिकारी को निर्देश दिए कि उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराएंl बैठक में औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में पानी की आपूर्ति हेतु औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ को सम्मिलित कराए जाने हेतु 1.67 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर एस्टीमेट शासन को भेजा गया है तथा ग्रामीण औद्योगिक आस्थान के उच्चारण हेतु ₹199 की धनराशि शासन से शीघ्र स्वीकृति मिलने की जानकारी दी गईl बैठक में जनपद में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट के विद्युत कनेक्शन स्वीकृत किए जाने की जानकारी अधिशासी अभियंता विद्युत ने दीl उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में लाइट लगवाए जाने तथा रोड व नाली के निर्माण कार्य को शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिएl उन्होंने कपसा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण करने के संबंध में शीघ्र कार्यवाही किए जाने हेतु अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!