प्रदेश सरकार के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां
– जर्जर सड़क से कभी भी जनहानि होने की संभावना
– दो पहिया, चार पहिया और ई रिक्शा का निकलना हो रहा है मुश्किल
– राहगीरों को भी झेलनी पड़ रही है भारी परेशानी, व दिक्कतें
खबर जनपद बांदा से है जहां पर एक ओर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का फरमान दिया है वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन इस ओर जरा सा भी ध्यान देने को तैयार नहीं है।
पूरा मामला बांदा शहर मुख्यालय के क्योटरा चौराहे से किरन कालेज चौराहे को जाने वाली सड़क का है जहां पर रेलवे अंडर पास बना हुआ है। इस सड़क और रेलवे अंडर पास से प्रतिदिन हजारों की संख्या में राहगीरों,विद्यार्थियों व मरीजों का आवागमन होता है। रेलवे अंडर पास के बाद किरन कालेज चौराहे की ओर वाली सड़क महीनों से जर्जर और ध्वस्त पड़ी है। खास बात यह है कि इस रेलवे अंडर पास और सड़क का हाल ही में फीता काटकर शुभारंभ किया गया था परंतु मात्र कुछ ही महीनों में सड़क पूर्णतया ध्वस्त हो गई जो सड़क की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाती है। इस सड़क और रेलवे अंडर पास का निर्माण वर्तमान की भा ज पा सरकार में ही हुआ था जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और जनता को खासी परेशानियां दे गया।
भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन दिल्ली की जनपद इकाई बांदा द्वारा इस जर्जर सड़क का मौके पर भौतिक मुआयना किया गया और स्थानीय लोगों व राहगीरों से होने वाली परेशानियों के विषय में जाना। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन दिल्ली की जनपद इकाई बांदा के पदाधिकारियों ने बांदा जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह से इस जर्जर सड़क को जल्द से जल्द ठीक करवाने की मांग की है। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन दिल्ली के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह गौतम ने पत्रकारों को जानकारी दी कि इस सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में राहगीर निकलते हैं। इस जर्जर सड़क से तमाम विद्यार्थियों, राहगीरों व मरीजों को निकालना पड़ता है। इस सड़क को यदि जल्द नहीं बनवाया गया तो कभी भी जनहानि होने की संभावना है। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन दिल्ली की जनपद इकाई बांदा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी बांदा से इस जर्जर सड़क का जल्द से जल्द निर्माण करवाने की मांग की है। इस जर्जर सड़क निर्माण के ज्ञापन कार्यक्रम में कुलदीप त्रिपाठी (जिला प्रमुख लोक सेवक संरक्षण), रिजवान अली (ज़िला प्रमुख अल्पसंख्यक संरक्षण), मुइनुद्दीन फारूखी (उपजिला प्रमुख अल्पसंख्यक संरक्षण) मनीष पांडेय (जिला प्रमुख धार्मिक संरक्षण), राहुल अवस्थी (ज़िला प्रमुख कृषक संरक्षण) के साथ अनिल सिंह गौतम (जिलाध्यक्ष, बांदा) उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार बांदा