नगर पंचायत सहावर में निःशुल्क बनाये जायेंगे लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड।
कासगंजः प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत नगर पंचायत सहावर में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। शिविर में सभी पात्र लाभार्थी अपना आधार कार्ड व राशन कार्ड और शासन द्वारा जारी पत्र साथ लेकर आयें।
नगर पंचायत अध्यक्ष जाहिदा सुल्ताना द्वारा सहावर के सभी आयुष्मान लाभार्थियों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में सहावर नगर पंचायत परिसर में आकर अपना निःशुल्क आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लंे। जिला कार्यक्रम समन्वयक डा0 सरताज खान द्वारा बताया गया कि लाभार्थियों को अपना कार्ड बनवाने के लिये कोई शुल्क नहीं देना होगा। भारत सरकार द्वारा इसे निःशुल्क कर दिया गया है। लाभार्थी इसका अवश्य लाभ उठायें।
जनपद न्यायालय में ठेका नीलामी कार्यवाही 24 मार्च को।
कासगंज: अध्यक्ष नीलामी समिति/प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजेश कुमार द्वारा सूचित किया गया है कि जनपद न्यायालय कासगंज के कार, मोटर साइकिल, साइकिल स्टैण्ड, कैण्टीन एवं फोटो स्टेट हेतु एक वर्ष के लिये ठेके की नीलामी कार्यवाही 24 मार्च 2021 को अपरान्ह 4ः35 बजे नजारत अनुभाग में की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति समय से उपस्थित होकर कार्यवाही में भाग ले सकते हैं। विस्तृत जानकारी नजारत कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
जनपद न्यायालय में कोटेशन आमंत्रित।
कासगंज: अध्यक्ष क्रय समिति/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजेश कुमार द्वारा सूचित किया गया है कि जनपद न्यायालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिये ग्रीष्म कालीन एवं शीतकालीन वर्दी क्रय किये जाने हेतु उ0प्र0 खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से प्रमाणित संस्थाओं, उ0प्र0 राज्य हथकरघा निगम, यूपिका से अधिकृत एवं पंजीकृत डीलरों से 18 मार्च 2021 को अपरान्ह 3 बजे तक कोटेशन आमंत्रित किये गये हैं। कोटेशन केन्द्रीय नजारत जनपद न्यायालय कासगंज में डाक द्वारा या स्वयं जमा किये जा सकते हैं। विस्तृत जानकारी नजारत कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
————–
विकार खान कासगंज