कासगंज: मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0 शासन श्री कपिल देव की अध्यक्षता में अलीगढ़ मण्डल के समस्त जनपदों के विभागीय अधिकारियों के साथ आॅनलाइन जूम बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षणार्थियों के आॅनलाइन प्रशिक्षण, आॅन जाॅब ट्रेनिंग, शिशिक्षु प्रशिक्षण योजना, सेवायोजन, आईटीआई चलो अभियान एवं कौशल विकास कार्यक्रमांें से सम्बन्धित प्रगति समीक्षा तथा विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। मंत्री जी ने बर्चुअल बैठक में कोरोना काल के दौरान भौतिक प्रशिक्षण की कठिनाइयों के कारण आॅनलाइन प्रशिक्षण शतप्रतिशत कराये जाने के निर्देश देते हुये कहा कि प्रशिक्षक गण, आॅनलाइन प्रशिक्षण को यथासंभव रूचिकर बनायें, जिससे अभ्यर्थी इसे ठीक से समझ सकें। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के अंतर्गत मेडीकल हेल्थ केयर के 06 कोर्सेज क्रमशः इमरजेंसी मेडीकल टेक्नीशियन-बेसिक, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट-जीडीए, क्रिटिकल केयर-जीडीए एडवांस, होम हेल्थ एड, मेडीकल इक्युपमेंट टेक्नोलाॅजी असिस्टेंट तथा हेलबोटोमिस्ट में अधिक से अधिक पंजीकरण कराकर युवाआंे को प्रशिक्षण कराया जाये।
आॅनलाइन बैठक में संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण अलीगढ़ मण्डल, समस्त नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई, समस्त जिला समन्वयक डीपीएमयू, सभी एमआईएस मैनेजर तथा अलीगढ़ मण्डल के निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
विकार खान कासगंज