नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण। व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के दिये निर्देश।
कासगंज: जिले के नोडल अधिकारी/आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री गौरव दयाल ने सोमवार को यहां आकर मामों स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विस्तार से पूंछताछ की। एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर को भी चैक किया। तत्पश्चात कासगंज स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में पहुंच कर यहां संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नोडल अधिकारी ने होम आइसोलेट मरीजों तथा चिकित्सालयों में एडमिट कोविड मरीजों का रजिस्टर चैक किया तथा उपस्थित अधिकारियों से पूंछा कि दिन में कितनी बार इन मरीजों से संपर्क किया जाता है। उन्होंने निर्देश दिये चिकित्सालयों तथा एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर में समस्त व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त रखा जाये। कोविड से सम्बन्धित समस्त सूचनाओं को अपडेट रखें। होम आइसोलेट संक्रमित मरीजों से निरंतर संपर्क रखें और आवश्यकतानुसार उन्हें चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करायें। बताया गया कि यहां कोविड से सम्बन्धित समस्त सूचनाओं के आदान प्रदान के लिये कंट्रोलरूम नं0 8445154808 तथा 8791292672 एवं व्हाट्सएप नं0 8791392672 संचालित है, जिस पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, सीएमओ, डिप्टी सीएमओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
विकार खान कासगंज