कासगंज

जिलाधिकारी ने ब्लाक पटियाली की ग्राम पंचायत हथौड़ा वन में जनचौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्यायें

जिलाधिकारी ने ब्लाक पटियाली की ग्राम पंचायत हथौड़ा वन में जनचौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्यायें। अमृत सरोवर और विद्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विकास खण्ड पटियाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत हथौड़ा वन के ग्राम सचिवालय परिसर मेें जनचौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्यायें सुनीं और उनके शीघ्र निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिये। गांव का भ्रमण कर उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा अमृत सरोवर का स्थलीय निरीक्षण किया तथा ग्राम सचिवालय परिसर में पौधारोपण भी किया। जनचौपाल परिसर में स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों द्वारा विभागीय स्टाल लगाये गये थे।
जनचौपाल के दौरान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत रम्पुरा के गांव नगडुरू में सफाई कर्मी के न आने के कारण गंदगी रहने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित सफाई कर्मी का वेतन रोकने के निर्देश दिये। राशन वितरण में अनियमितता एवं कम राशन मिलने एवं राशनकार्ड न बनने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने राशन डीलर से कहा कि ठीक से राशन वितरण करें, जांच में दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने एसडीएम से कहा कि एक सप्ताह के अंदर शिकायतों की जांच कराकर स्थिति में सुधार लायें। कोविड से मृत्यु होने के बाद मुआवजा न मिलने के प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को निर्देशित किया कि शीघ्र प्रकरण की जांच कर पूरी जानकारी उपलब्ध करायें। सरकारी चकमार्ग पर अवैध कब्जा करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार पटियाली से कहा कि तत्काल चकमार्ग से अवैध कब्जा हटवाकर इसे खाली करायें। यदि अवैध कब्जा न हटे तो दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायें। जनचौपाल में ग्रामीणों द्वारा 25 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये।

error: Content is protected !!