कासगंज

जिलाधिकारी ने गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। कक्षाओं में जाकर बच्चों एवं शिक्षकों से आवश्यक पूंछताछ की। बच्चों से पंूछा कि आज मध्यान्ह भोजन में क्या खाया, कौनसी सब्जी बनी। कम उपस्थिति पर जिलाधिकारी ने शिक्षकों से कहा बच्चों की विद्यालय में शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा विद्यालय की चहारदीवारी बनवाने की मांग करने पर जिलाधिकारी ने शीघ्र आवश्यक कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।
इस से पूर्व जिलाधिकारी ने गांव में बनाये गये अमृत सरोवर का स्थलीय निरीक्षण किया। जो काफी अच्छा बना हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि मानक के अनुसार अमृत सरोवर का शीघ्रता के साथ कार्य पूर्ण करायें।

error: Content is protected !!