फतेहपुर

भारत-पाकिस्तान बंटवारे में हुए नुकसान को लेकर रेलवे स्टेशन में लगाई गई डॉक्यूमेंट्री

फतेहपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन में स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के बगल में रेलवे अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा देश की आजादी के पूर्व भारत-पाकिस्तान बंटवारे को लेकर गहमागहमी के माहौल में देश को जो क्षति पहुंची उस विषय को लेकर चित्रों से सुसज्जित डॉक्यूमेंट्री तैयार की गई है।

यह डॉक्यूमेंट्री चार दिनों तक रेलवे स्टेशन यानि 15 अगस्त तक लगी रहेगी, जिसका अवलोकन आने-जाने वाले रेल यात्रियों के अलावा स्थानीय लोग भी कर सकते हैं। स्टेशन अधीक्षक मणि शंकर मिश्रा ने बताया कि इस डॉक्यूमेंट्री को तैयार करने में रेलवे के कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत शामिल है जिसके बाद डॉक्यूमेंट्री तैयार हो पाई है। उन्होंने कहा कि इस डॉक्यूमेंट्री का अवलोकन रेल यात्रियों के अलावा स्थानीय लोग भी कर सकते हैं। इस मौके पर ललित गुप्ता, आरपीएफ इंस्पेक्टर अशोक यादव भी मौजूद रहे।

 

 

error: Content is protected !!