कासगंज

आज ब्लाकों से पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना

आज ब्लाकों से पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना। निर्धारित वाहनों से ही बूथों पर जायें कार्मिक।
कासगंज: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अंतर्गत 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये आज रविवार को समस्त विकास खण्डों के चयनित स्थलों से पोलिंग पार्टियां अपने अपने पोलिंग बूथों के लिये निर्धारित वाहनों से रवाना होंगी। मतदान सम्पन्न कराने के लिये जिले में 1441 पोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं। इसके अतिरिक्त आयोग के निर्देशानुसार रिजर्व में भी पर्याप्त संख्या में कार्मिकों को रखा गया है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत चन्द्र प्रकाश सिंह ने निर्देश दिये हंै कि सभी मतदान कार्मिक समय से अपने से सम्बन्धित विकास खण्डों में चयनित प्रस्थान स्थल पर पहुंचें और निर्धारित वाहन से ही अपनी पोलिंग पार्टी के साथ मतदेय स्थल के लिये प्रस्थान करें। सभी पोलिंग पार्टियां और पीठासीन अधिकारी प्रस्थान करने से पूर्व निर्वाचन सामग्री का अवश्य मिलान कर लें। सम्बन्धित पोलिंग बूथ की वोटर लिस्ट, मतपत्र संख्या, मतपेटिका तथा अन्य सभी आवश्यक सामग्री को अवश्य भलीभांति चैक कर लें। ताकि मतदान के दौरान कोई व्यवधान न उत्पन्न हो।
विकार खान कासगंज

error: Content is protected !!