कासगंज

मानसिक मंदित दिव्यांगजनों के आश्रय/प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनों को मिलेगी सहायता।

मानसिक मंदित दिव्यांगजनों के आश्रय/प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनों को मिलेगी सहायता।
कासगंज: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा मानसिक मंदित तथा मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजनांे हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनों को सहायता दिये जाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की गई है। निःशक्त व्यक्ति अधिनियम 1995 एवं दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत पंजीकृत स्वैच्छिक संगठनों को मानसिक मंदिता के क्षेत्र में अनुभव तथा उक्त योजना हेतु पात्रता रखने वाले स्वैच्छिक संगठन विभागीय वेबसाइट यूपीएचडब्लूडी डाॅट जीओवी डाॅट इन से दिशा निर्देश व आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर लें।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी ने बताया कि इच्छुक स्वैच्छिक संस्थायें मानसिक मंदित तथा मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजनांे हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु सहायता योजना के अंतर्गत अपने आवेदन 30 जून 2021 तक विकास भवन स्थित कार्यालय के कक्ष सं0 13 में अवश्य उपलब्ध करा दें।

error: Content is protected !!