कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि घातक बीमारी कोरोना से निजात दिलाने के लिये सरकार द्वारा अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव, उ0प्र0 सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में 01 जून 2021 से प्रदेश के समस्त जनपदों में 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों का कोरोना टीकाकरण किया जायेगा। प्रत्येक जनपद में उक्त आयु वर्ग हेतु प्रतिदिन वर्कप्लेस टीकाकरण का आयोजन किया जायेगा। जनपद न्यायालय, मीडिया प्रतिनिधियों, राष्ट्रीयकृत बैंक कर्मियों, परिवहन कर्मियों, रेलवे, शिक्षकों तथा अन्य सभी सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों का टीकाकरण किया जायेगा। इसके साथ ही जनपद में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के माता पिता का टीकाकरण भी कराया जाना है।
इसके लिये नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगवाकर टीकाकरण कराया जायेगा। जिससे अधिक से अधिक लोग कोरोना का टीका लगवाकर सुरक्षित हो सकें। जिलाधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रभावी कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दे दिये गये हैं।
विकार खान कासगंज