देवरिया

विधायक हो तो शलभमणि जैसा

देवरिया। ज्यादातर जनप्रतिनिधि और ठेकेदार मिलकर सरकारी धन का बंदरबांट कर लेते हैं। कमीशनखोरी के चलते निर्माण घटिया होता है। देवरिया के विधायक शलभमणि को उमानगर के कुछ लोगों ने नाली निर्माण घटिया होने की शिकायत की। शलभमणि तुरन्त मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि उमानगर के प्रबुद्ध सम्मानित नागरिकों का हृदय की गहराइयों से आभार, घटिया निर्माण की तत्काल सूचना देने के लिए, आपकी सूचना पर फ़ौरन पहुँच कर मैंने औचक निरीक्षण किया और पाया कि घटिया सामग्री का प्रयोग कर घटिया निर्माण कराया जा रहा है। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जाँच और कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। जनता की गाढ़ी कमाई में कोई बंदरबाँट कतई स्वीकार नहीं की जाएगी। देवरिया में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार करने वाले लोग ख़ामियाज़ा भुगतने को तैयार रहें। पुनः एक बार मेरी विधानसभा के सम्मानित नागरिकों से विनम्र प्रार्थना है कि भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ छेड़ी गई मुहिम का हिस्सा बनें। आपके क्षेत्र में कहीं कोई घटिया निर्माण, घटिया कार्य या भ्रष्टाचार हो रहा है तो उमानगर के सम्मानित नागरिकों की तरह ही तत्काल सूचना और प्रमाण उपलब्ध कराएं। मैं सदैव आपके साथ खड़ा मिलूँगा। आप सभी का आभार।

error: Content is protected !!