देवरिया। ज्यादातर जनप्रतिनिधि और ठेकेदार मिलकर सरकारी धन का बंदरबांट कर लेते हैं। कमीशनखोरी के चलते निर्माण घटिया होता है। देवरिया के विधायक शलभमणि को उमानगर के कुछ लोगों ने नाली निर्माण घटिया होने की शिकायत की। शलभमणि तुरन्त मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि उमानगर के प्रबुद्ध सम्मानित नागरिकों का हृदय की गहराइयों से आभार, घटिया निर्माण की तत्काल सूचना देने के लिए, आपकी सूचना पर फ़ौरन पहुँच कर मैंने औचक निरीक्षण किया और पाया कि घटिया सामग्री का प्रयोग कर घटिया निर्माण कराया जा रहा है। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जाँच और कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। जनता की गाढ़ी कमाई में कोई बंदरबाँट कतई स्वीकार नहीं की जाएगी। देवरिया में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार करने वाले लोग ख़ामियाज़ा भुगतने को तैयार रहें। पुनः एक बार मेरी विधानसभा के सम्मानित नागरिकों से विनम्र प्रार्थना है कि भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ छेड़ी गई मुहिम का हिस्सा बनें। आपके क्षेत्र में कहीं कोई घटिया निर्माण, घटिया कार्य या भ्रष्टाचार हो रहा है तो उमानगर के सम्मानित नागरिकों की तरह ही तत्काल सूचना और प्रमाण उपलब्ध कराएं। मैं सदैव आपके साथ खड़ा मिलूँगा। आप सभी का आभार।
Related Articles
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ
लार। जमीनी कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर मनमानी करना भाजपा के जिला इकाई और मंडल इकाई को भारी पड़ा। लार के तीनों जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र से भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया। टिकट बंटवारे से उपजा अंतर्कलह अंत तक जारी रहा। बागियों ने पार्टी प्रत्याशियों को धूल चटवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। […]
पैसे दिए कम, नम्बर हुए कम, स्कूल की छत से कूदा छात्र
देवरिया। सदर क्षेत्र में मंगलवार को एक अजीबोगरीब घटना हुई। एक छात्र स्कूल की छत से कूद गया। आरोप है कि उसने स्कूल प्रबंधन को पैसे कम दिए थे तो परीक्षा में अंक कम मिले। मामला की सूचना पर पहुंची पुलिस छत से कूदे छात्र को अस्पताल पहुंचाकर मामले की छानबीन में जुट गई है। […]
चुनाव कराकर लौट रहे प्रधानाध्यापक की सड़क हादसे में मौत
लार से पांडे एन डी देहाती की रिपोर्ट लार। पंचायत चुनाव कराकर अपने आवास जा रहे एक शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गयी। पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। विकास खण्ड लार के रुच्चापार प्राथमिक स्कूल में गाजीपुर जिले के जखनिया के पास भाला […]