Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

पुलिस की तत्काल कार्यवाही से प्रसन्न हुए लोग, की भूरि – भूरि प्रशंसा

 

बांदा 17 मई 2022

आज दिनांक 17.05.2022 को सूचना कर्ता श्री धर्मेन्द्र कुमार निवासी ग्राम साडा सानी द्वारा थाना कमासिन व डायल 112 पर समय करीब 12.00 बजे रात्रि सूचना दिया गया कि शिवम उर्फ छोटू पुत्र रामकिशोर उम्र करीब 12 वर्ष रात्रि करीब 08 बजे घर से शौच हेतु साइकिल से गया था जो अभी तक घर वापस नही आया । घर वालो द्वारा उक्त बालक की तलाश अपने स्तर से की गयी। तत्पश्चात करीब चार घण्टे बाद पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह मय हमराह फोर्स उनि0 विजय कुमार कुशवाहा व उ0नि0 श्रीकान्त शुक्ला के तत्काल मौके पर पहुंचे। परिजनो से पूंछतांछ कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बबेरू महोदय को अवगत कराया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन मे तत्काल पुलिस की तीन टीमे बनाकर परिजनो के साथ लेकर अलग-अलग दिशाओ मे तलाश किया गया।
तलाश के क्रम मे पुलिस टीम परिजनो के साथ गाँव से करीब 02 कि0मी0 दूर केदार यादव के ट्यूबेल(बोर) पर पहुंचे तो देखा कि गायब हुआ लडका शिवम वहीं पर सोया हुआ था जिसे जगाकर पूछतांछ किया गया तो बताया कि शौच के बाद जब मै अपने घर गया तो घर का दरवाजा अन्दर से बन्द था कई बार आवाज लगाने पर दरवाजा नही खुला तो मै केदार यादव के ट्यूबेल पर आकर सो गया। बालक शिवम के माता-पिता ईट भट्टे पर काम करने अम्बाला गये हुये है, घर पर बालक शिवम उर्फ छोटू व उसका बड़ा भाई अपनी दादी कलमतिया पत्नी छोटाउम्र करीब 75 वर्ष के साथ रहते है। विदित हो कि नाबालिग बच्चे की गुम होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई तो थानाध्यक्ष द्वारा तत्काल इसकी गम्भीरता को देखते हुएतत्काल इसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बबेरू महोदय और सम्बन्धित थाना को दी गयी । मौके पर बालक की दादी श्रीमती कलमतिया काफी रो रही थी एवं पुलिस से बच्चे को सकुशल वापस लाने की बात कह रही थी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन मे तत्काल पुलिस की तीन टीमो का गठन कर तलाश हेतु रवाना किया गया । परिणाम स्वरूप दो घण्टे के अन्दर लापता बच्चे को सकुशल खोज कर उसके घर जाकर बच्चे की दादी श्रीमती कलमतिया व उनके परिजनो सौपा गया । बच्चे की वृद्ध दादी श्रीमती कलमतिया पुलिस की अत्यन्त सराहना करते हुये पुलिस वालो को आशीर्वाद दे रही है। पुलिस द्वारा किये गये उक्त सराहनीय कार्य को ग्राम वासियो व परिजनो द्वारा काफी सराहा गया और जनमानस मे पुलिस विभाग की छवि अच्छी हुई और पुलिस विभाग के प्रति लोगो का विश्वास पैदा हुआ। लोगो द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रसंशा की गयी।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!