Breaking News उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

ओवरलोड वाहनों को पकडकर सख्त कार्यवाही करने के डीएम ने दिए निर्देश

ओवरलोड वाहनों को पकडकर सख्त कार्यवाही करने के डीएम ने दिए निर्देश

स्कूली वाहनों के फिटनेस की जॉच डग्गामार वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के डीएम ने दिए निर्देश

कौशाम्बी ::-जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक एण्टी भू-माफिया एवं ग्राम सभा की भूमियों के विरूद्ध दर्ज वादों के निस्तारण की स्थिति तथा शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही की स्थिति की समीक्षा की गई बैठक में जिलाधिकारी ने जिला खनन अधिकारी ए0आर0टी0ओ0, उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकाारियों को ओवरलोड वाहनों को पकडकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों को पकडने के लिए बनाये गये चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी कर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित खनन पट्टा संचालकों एवं ट्रांसपोर्टरो की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने पट्टा संचालकों से कहा कि आगामी 03 दिन के अन्दर नियमानुसार सीमा स्तम्भ एवं निर्धारित स्थान पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाया जाना सुनिश्चित किया जाय एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरा का रिकार्ड रखा जाय, इस सम्बन्ध में उन्होंने खनन अधिकारी को अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने खनन अधिकारी को भण्डारण नियमानुसार सुनिश्चित कराने के भी निर्देश देते हुए उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को जॉच करने के निर्देश दिये बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने पट्टा संचालकों एवं ट्रांसपोर्टरों से कहा कि नियमानुसार कार्य किया जाय तथा कोई भी कार्य नियम विरूद्ध न किया जाय। उन्होंने कहा कि नियम विरूद्ध कार्य करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 को स्कूली वाहनों के फिटनेस की जॉच कराने के निर्देश दिये। इसके साथ उन्होंने डग्गामार वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को भू-माफियाओं को चिन्हितकर भू-माफिया पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने भू-माफिया पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिये।बैठक में शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही की स्थिति की समीक्षा के दौरान जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि 07 शराब माफियाओं के विरूद्ध गैंगेस्टर आदि की कार्यवाही की गई है, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिये बैठक में अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अरुणेश मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!