Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला बांदा कार्यालय के 8वे स्थापनादिवस के उपलक्ष्य में पार्टी व भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा बांदा रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों को पिलाई शरबत

 

जनपद बांदा।

आपको बता दे उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में पार्टी व संगठन द्वारा हर क्षेत्र में दे रहे योगदान में आज मंगलवार को बांदा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को शरबत वितरण आयोजन किया गया, जहा बांदा रेलवे स्टेशन पर सभी आने जाने वाले यात्रियों को कार्यकर्ताओं ने इस भीषण तपती गर्मी में सभी यात्रियों को शरबत पिलाई, वैसे बुंदेलखंड क्षेत्र के जनपद बांदा जहां इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है जहा कई संगठनों द्वारा कार्य किए जाते है जिससे इस भीषण गर्मी से आम जनता को कुछ राहत मिल सके, इस प्रकार से आज पार्टी वा संगठन द्वारा ये कार्य को किया गया, खास बात तो ये है की भारतीय शक्ति चेतना पार्टी वा संगठन के लोग विगत कई वर्षों से समाज में हर क्षेत्र में कार्य कर रहे है चाहे वो सफाई अभियान हो या किसी मजदूर की परेशानी या धर्म रक्षा, राष्ट्र रक्षा, के हित की बात हो हर कदम में पार्टी वा संगठन के पदाधिकारी कार्यकता कार्य के लिए तत्पर रहते है,

इस क्रम में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन कुमार सोनी ने बताया कि बांदा पार्टी कार्यालय के 8वे स्थापना दिवस के अवसर में आज संगठन वा पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा समाजहित में कार्य किया गया यात्रियों को इस भीषण गर्मी से कुछ राहत हेतु ठंडा शरबत रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली गाड़ियों में बैठे यात्रियों को शरबत पिलाई गई पार्टी जिलाअध्यक्ष ने बताया की हमारी विचार धारा सबसे अलग है हमारी पार्टी के लोग हो या संगठन के लोग सभी लोग अपने कार्यों को निर्वाहन करते हुए समाज में हर क्षेत्र पर कार्य करते है पार्टी वा संगठन का हर छोटा बड़ा पधाधिकारी पूर्ण रूप अपने पद की महत्ता न देखते हुए सभी कार्यों में सहयोग प्रदान करते है जिससे हर कार्य में सफलता मिले, हमारा प्रयास है कि हम हर क्षेत्र में कार्य के लिए तत्पर रहे है ,जिससे लोगो की हम मदद कर सकें, इस प्रकार से आज यह रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को शरबत वितरण किया गया और आगे भी इस प्रकार कार्यक्रमों को करते रहेंगे,

इस कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री श्रीराम सिंह गौर,पार्टी जिला अध्यक्ष पवन कुमार सोनी, जिला प्रभारी गुलाबचंद कुशवाहा, संगठन अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गौर,, जिला टीम प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, एवम सीताराम राजपूत, मुदित मिश्रा, उमेश चंद्र पांडे, जियालाल धुरिया, चंद्र बदन, राजेंद्र श्रीवास, सुरेश श्रीवास, मनोज पंकज शिवहरे, बालचंद्र कुशवाहा, केके गुप्ता, एवम् समस्त पधाधिकारी उपस्थित रहे।

संवाददाता प्रशांत त्रिपाठी Crime24Hours

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!