Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

18 प्लस आबादी को प्रिकाशन डोज लगना शुरू, 30 जुलाई तक लगाई जाएगी निःशुल्क डोज, आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 75 दिन चलेगा अभियान

 

जनपद बांदा।

वैश्विक महामारी यानी कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण एक मात्र हथियार है। हेल्थ केयर, फ्रंटलाइन वर्कर व बुजुर्गों के बाद अब 18 साल से ऊपर आबादी को प्रिकॉशन डोज निःशुल्क लगना शुरू हो गए हैं। 18 प्लस आयुवर्ग के ऐसे लाभार्थी जिन्हें दोनों डोज लगे हुए छह माह का वक्त गुजर चुका है, उन्हें प्रिकॉशन डोज लग रही है। पहले दिन 32 केंद्र बनाए गए। जहां 591 लोगों ने प्रिकॉशन डोज लगवाई।
आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में कोविड की एहतियाती खुराक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू हुआ है। अभी तक जनपद में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और बुजुर्गों को निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लग रही थीं। लक्षित 176253 में से 34161 को यह डोज लग भी चुकी है। जिला अस्पताल में अभियान की शुरूआत करते हुए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि 18 प्लस आयुवर्ग वाले 9 लाख आबादी को प्रिकॉशन डोज लगाई जाना है।
सीएमओ ने बताया कि जिन लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगे हुए छह महीने हो चुके हैं, उन्हें ही यह बूस्टर डोज लग सकेगी। 30 अगस्त यानी 75 दिनों तक यह अभियान चलेगा। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय कुमार शैवाल, सीएमएस डा. एसएन मिश्रा, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डा. मीनाक्षी, यूनिसेफ के डीएमसी राहुल कुमार, यूएनडीपी के वीसीसीएम रोहित सिंह, एआरओ आरआई राधा शर्मा व दिगबंर सिंह सहित स्टाफ उपस्थित रहा।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!