Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

आत्म निर्भर होना तरक्की के लिए बहुत जरूरीः सौम्या, जन शिक्षण संस्थान में मनाया गया विश्वयुवा कौशल दिवस

 

जनपद बांदा।

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान ने आज विश्व युवा कौशल दिवस पर कौशल संवाद का आयोजन जन शिक्षण संस्थान, परिसर स्वराज कालोनी प्रांगण में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बोर्ड आफ मैनेजमेन्ट के उपाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी व निदेशक मो0 सलीम अख्तर रहे।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि अशोक त्रिपाठी व निदेशक द्वारा मां सरस्वती की पुष्पमाला अर्पितकर प्रारम्भ किया गया। संस्थान के निदेशक मो0 सलीम अख्तर द्वारा कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि हर वर्ष की तरह 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है। पहली बार सन् 2014 को श्रीलंका की पहल पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा इसे मनाने की घोषण की गयी थी। इसका उददेश्य युवाओं को रोजगार, उद्यमिता और काम के लिये कौशल से लैस करने के रणनीति महत्व पर केन्द्रित है। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी सौम्य खरे द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के बारे में कहा कि आत्म निर्भर होना बहुत आवश्यक है जिसके लिये कोई न कोई हुनर सीखना जरूरी है जिसमें जन शिक्षण संस्थान द्वारा आत्म निर्भर बनने के लिये सहयोग किया जा रहा है । कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय कुमार पाण्डेय जी द्वारा बताया गया कि इस दिवस को समस्त विश्व युवाओं में कौशल विकास के अवसर लाने के लिये अधिक से योजनाओं और नये कौशल पाठ्यक्रम को सरकारी नीतियों मे लाना चाहिये। लेखाकार लक्ष्मीकान्त दीक्षित द्वारा बताया गया कि हम देश के भविष्य को इसके बारे में सोचना शुरू कर देना चाहियें हमारे अपने विकास के लिये जिम्मेदार होना चाहिये कार्यक्रम के अन्त मे मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार त्रिपाठी जी द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर बताया कि भारत विश्व में सबसे ज्यादा युवाओं वाला देश है ऐसे में युवाओं का कौशल विकास का महत्व ज्यादा बढ जाता है क्योकि कौशल विकास से ही देश को कुशल और सभ्य जनशक्ति और उद्यमी प्राप्त होगे। कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक श्री नीरज कुमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री मंयक सिंह, क्षेत्र सहायिका शिवांगी द्विवेदी, परिचर मनोज कुमार चालक नीरज कुशवाहा अनुदेशिका श्रीमती सीता तिवारी, श्रीमती संदीपनी, श्रीमती अतीका, कु0 निदा, श्रीमती शालिनी द्विवेदी, श्रीमती फरजाना, कु0 राखी धुरिया एवं 50 लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहें।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!