Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का हुआ समापन्

नागेश्वर धाम गंगा तट रसूलपूर भंडरा

खागा / फतेहपुर ::-थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के नागेश्वर धाम गंगा तट पर सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा में भक्तों/ श्रद्धांलूओं का उमड़ा जन शैलाब

बताते चलें कि – खागा तहसील क्षेत्र के थाना सुल्तानपुर क्षेत्र के सेवई का पुरवा मजरा रसूलभंडरा के नागेश्वर धाम में इन दिनों आस्था का जन शैलाब आये दिन देखने को मिलता है। धर्म के प्रति आस्था रखने वालों के द्वारा आये दिन कोई न कोई धार्मिक कार्यक्रम चलता रहता है, जिसके कारण धार्मिक अस्थाई का ताँता लगा रहता है।
इन दिनों ऐरायाँ विकास खंड के रसूलपुर भंडरा ग्राम निशा यादव के द्वारा इस समय सात दिनों से लगातार श्रीमदभागवत कथा का आयोजन चल रहा था।जिसमें कि क्षेत्र लगभग दो हजार से अधिक भक्तों का जन शैलाब हर रोज देखने को मिलता रहा।
आज कथा का सम्पन्न दिवस के कथा वाचक राहुल पाण्डेय ब्यास के द्वारा आज कृष्ण और सुदामा चरित्रों का वर्णन करते हुए ग़रीबी और अमीरी की कथा कहते हुए कथा सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के आयोजक – लल्लन सिँह यादव प्रधान पति और कथा वाचक- राहुल पाण्डेय ब्यास व आश्रम के प्रमुख संत- देवगिरी महराज संत – लाल गिरी महराज
इस मौके पर मुख्य कार्यकर्ता – रामकरन यादव,वीरेंद्र मौर्य, सूरज मौर्य , राजा राम मौर्य, रामकरन मौर्य, रावेन्द्र यादव पंचायत मित्र,धीरेन्द्र यादव समाज सेवी सहित आदि।

Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!