Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

यूपी बोर्ड के परिणाम आने के बाद से मेधावियों व उनके अभिभावकों का सम्मान विद्यालय परिवार द्वारा किया जा रहा है

 

फतेहपुर यूपी

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परिणाम आने के बाद से मेधावियों व उनके अभिभावकों का सम्मान विद्यालय परिवार द्वारा किया जा रहा है। बुधवार को धाता ब्लाक के बरयेपुर स्थित श्री साधूसरण सिंह इंटर कालेज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टाप टेन 10 बच्चों व उनके अभिभावकों के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजनारायण सिंह उर्फ राजू सिंह ने हाईस्कूल की डालसी देवी व इंटरमीडिएट की सुशीला देवी सहित बीस छात्र व छात्राओं को सील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत प्रधानाचार्य श्लेष कुमार सिंह ने टॉपर बच्चों के अभिभावकों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि ने उपस्थित बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि परिश्रम वह सुनहरी चाभी है जो किस्मत के सारे दरवाजे खोल देती है। इस मौके पर शेषनारायण त्रिपाठी इम्तियाज अहमद मेवालाल संजय सिंह ओमचन्द्र सोनकर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Crime 24 hours
संवाददाता विनोद कुमार वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!