लार। रविवार की शाम कस्बा चौकी पर प्रभारी निरीक्षक लार नवीन कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर के जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक बैठक हुई। बैठक में कस्बा के व्यापारी, नगर पंचायत लार के अधिशासी अधिकारी राजन नाथ तिवारी, चेयरमैन प्रतिनिधि जगदीश यादव की मन्त्रणा के बाद यह तय हुआ कि कस्बा को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए दुकानदारों से अपील की जाएगी। अगर दुकानदार स्वतः अपना अतिक्रमण हटा लेंगे तो बढ़िया रहेगा। यदि नहीं हटाएंगे तो नगर पंचायत का बुलडोजर चलेगा। सड़क के किनारे नालों पर काबिज दुकानों पर न सिर्फ बुलडोजर चलेगा बल्कि जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।
ज्ञात हो कि लार नगर में आये दिन जाम की समस्या से लोगों को रोज जूझना पड़ता है। दुकानदार नाली की पटिया ही नहीं फुटपाथ तक अपनी दुकान सजा लेते हैं। इसके बाद ग्राहकों के साइकिल-मोटर साईकिल खड़ी हो जाती है। एक तो सड़क पहले से ही सकरी है ऊपर से वाहनों के खड़े हो जाने से आवागमन बुरी तरह प्रभावित होता है।
आज की बैठक में दुकानदारों के अतिरिक्त चौकी प्रभारी सुनील त्रिपाठी, प्रधान कांस्टेबिल सुधाकर सिंह, अखिलेश सहित कई लोग उपस्थित रहे।
पांडे एन डी देहाती