Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

विश्व हिन्दू परिषद की बैठक में हिन्दू धर्म की रक्षा पर चर्चा

विश्व हिन्दू परिषद की बैठक में हिन्दू धर्म की रक्षा पर चर्चा

खागा (फतेहपुर) विश्व हिन्दू परिषद खागा जिला की जिला योजना की बैठक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज खागा में जिला अध्यक्ष डाक्टर अजय गुप्ता जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विहिप प्रांत उपाध्यक्ष अंबिका जी गुप्त रहे। जिसमें आगामी होने वाले कार्यक्रमों व हिन्दू धर्म की रक्षा के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारियां दिया गया।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रांत उपाध्यक्ष अंबिका जी गुप्त ने कहा की विश्व हिन्दू परिषद आज दुनिया में राष्ट्र और धर्म की रक्षा करने के लिए जाना जाता है। इतिहास गवाह है कि विदेशी अक्रांता समय समय पर देश को गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा लाखों हिंदुओं के मठ मंदिर तोड़े गए। और बहु बेटियों को गजनी के बाजारों में बेचा गया। तलवार और कुरान तथा बाइबिल के बाल पर धर्म परिवर्तन किए। और इन्होंने कहा कि सोने की चिड़िया कहा जानेवाले देश को लूटा देश के मानचित्र को छोटा किया। इतनी यातनाएं झेलने के बाद भी हिंदू समाज हरी नहीं मानी संघर्ष करते हुए १५ अगस्त १९४७ को देश को आजाद करा लिया ।यह हिदू की एकता का ही परिणाम रहा। अतः इस देश और धर्म पर पुनः किसी की कुदृष्टि न पड़े इसके लिए गांव गांव विश्व हिन्दू परिषद मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी बजरंगदल के कार्यकर्ता माजूद रहे l वही विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री डाक्टर शिव स्वरुप विश्वकर्मा ने सभी जिला प्रखंड खण्ड उपखंड के सभी पदाधिकारी बंधुओ से निवेदन करते हुए कहा कि ३० मई तक हर प्रखंड से ४०,४० ग्राम समितियां हर हाल में बनाना है इतना ही नहीं २२ मई २०२२ से दुर्गा वाहिनी का ७ दिवसीय प्रांतिय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग सरसवती विद्या मंदिर इंटर कालेज उरई रोड झांसी में लगेगा। जहा फतेहपुर जनपद से सैकड़ों बहने पहुंचकर शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण प्राप्त करेगी तथा इन्होंने कहा कि २८ मई २०२२ से ५ जून तक ७ दिवसीय बजरंगदल का प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग सरसवती विद्या मंदिर इंटर कालेज प्रयाग रोड बांदा में लगेगा । जिसमें सैकड़ों बजरंगदल के कार्यकर्ता शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु बांदा जायेगे इसके बाद १० दिवसीय विश्व हिन्दू परिषद का क्षेत्रीय परिषद शिक्षा वर्ग ग्लोवेल पब्लिक स्कूल देवा रोड लखनऊ में लगेगा ।जहा विश्व हिन्दू परिषद मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी बजरंग दल के सभी पदाधिकारी इस वर्ग में शामिल होकर अंतर्राष्ट्रीय पदाधिकारियों से बौद्धिक प्रशिक्षण प्राप्त करेगे। यह प्रशिक्षण हर वर्ष संगठन द्वारा कराए जाते हैं। जिससे संगठन का हर पदाधिकारी राष्ट्र और धर्म की रक्षा हेतु निः स्वार्थ भाव से एक कर्तव्य निष्ठ सशक्त सैनिक बनकर समाज सेवा करता रहे। इसी का परिणाम है की जम्मू कश्मीर से धारा ३७० हटाई गई श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में भव्य मंदिर राम मंदिर निर्माण हो रहा है अतः सम्पूर्ण हिन्दू समाज से विनम्र निवेदन है कि भारत को अखंड भारत बनाने तथा भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने हेतु आप सब मिलकर संगठन में शामिल हो इसी निवेदन के साथ पुनः सादर प्रणाम करते हुए जय श्री राम के नारे लगाए गए।
बैठक में प्रमुख रूप से मातृ शक्ति जिला संयोजिका शोभा अग्रवाल सह संयोजिका बाबुनी निषाद सुधा मिश्रा दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका कुमारी अंजली निषाद सह संयोजिका कोमल मिश्रा रंजना सिंह, धर्मा चार्य संपर्क प्रमुख संदीप तिवारी , मठ मंदिर आयाम प्रमुख अवधेश मिश्रा, प्रचार प्रसार आयाम प्रमुख नरेश चंद्र कश्यप, गौ संरक्षण एवं संवर्धन प्रमुख श्रवण मौर्य, जिला सह मंत्री मनोज सिंह एडवोकेट,बजरंगदल जिला सांयोजक राजकमल मौर्य सह संयोजक महेंद्र प्रताप सिंह, राजू सोनकर, राहुल विश्वकर्मा, हाथगाव अध्यक्ष राजकुमार राजपूत, धा ता अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, खागा नगर अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी,बजरंगदल हस्वा प्रखंड संयोजक जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, बासुदेव गुप्त,धर्मपाल, मध्यम त्रिवेदी, पुलकित मौर्य, खागा नगर उपाध्यक्ष सुनील सोनी आदि सभी जिला नगर प्रखंड के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!