Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

ससुर खदेरी नदी को पुनर्जीवित करने हेतु स्वयमसेवी संगठनों ने दिया श्रमदान

ससुर खदेरी नदी को पुनर्जीवित करने हेतु स्वयमसेवी संगठनों ने दिया श्रमदान

खागा (फतेहपुर) तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड हथगाम अन्तर्गत छिवलहा के ग्राम कसराव में दिनांक 15 मई 2022 को प्रातः6 बजे ससुर खदेरी नदी को पुनर्जीवित करने हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपना योगदान देने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे जी व ग्राम विकास अधिकारी के मार्ग दर्शनानुसार डॉक्टर सत्यनारायन सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान व यूथ आइकॉन डाक्टर अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्रमदान किया गया ।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड हथगाम अन्तर्गत छिवलहा के कसरांव गांव के समीप ससुर खदेरी नदी में श्रम दान करते हुए डाक्टर अनुराग के साथ आचार्य रामनारायण अभिनव श्रीवास्तव शरद श्रीवास्तव व जीतू जोशी जी ने मनरेगा के तहत काम कर रहे सभी मजदूरो को खाद्य सामग्री (लाई चना बिस्कुट बूंदी) व हाँथ धुलने हेतु एक एक साबुन और इस कड़ाके की धूप में काम करने के कारण बीमार न हो इसलिए रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने और लू प्रकोप को कम करने में सहायक होमियोपैथिक औसधि वितरित किया।वही ग्राम प्रधान रामचन्द्र, अवधेश सिंह यादव ,नरेन्द्र कुमार, अनीश नेता व मनरेगा मजदूरों के साथ मिलकर पूरी टीम ने फावड़ा व तसला लेकर सभी लोगों ने अपना अपना श्रमदान दिया।वही खाद्य सामग्री पाकर मनरेगा मजदूरों के चेहरे खिल उठे। तत्पश्चात ग्राम प्रधान रामचन्द्र व नरेन्द्र कुमार ने आई हुई टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रसंसा किया और उनके कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!