Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

योग शिविर से मिल रहा है निशुल्क स्वास्थ्य लाभ

बांदा 14 मई 2022

बांदा दिनांक 12 मार्च 2022 सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क बांदा के मुक्ताकाश मंच से मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार 14 अप्रैल 2022 से निरंतर चल रहे निशुल्क योग शिविर का संचालन विश्व योग सेवा ट्रस्ट बांदा द्वारा किया जा रहा है। ट्रस्ट के प्रमुख संस्थापक व योगाचार्य रमेश सिंह राजपूत ने बताया कि शिविर में बाल, वृद्ध, स्त्री, पुरुष बिना किसी भेदभाव के प्रतिदिन प्रातः 5:30 बजे से 7:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। शिविर की विशेषता यह है कि इसमें मोटापा, जॉइंट पेन, कमर दर्द, घुटना दर्द, सर्वाइकल, पेन,डायबिटीज, तनाव अवसाद से मुक्ति के लिए योग प्रोटोकॉल बहुत ही सहज सरल तरीके से कराया जा रहा है। यह योग शिविर आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 अमृत महोत्सव के रूप में लगातार 21 जून 2022 तक प्रस्तावित है। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी योग प्रोटोकॉल का अभ्यास भी कराया जा रहा है। आयुक्त चित्रकूट धाम बांदा के निर्देशन में प्राधिकरण सचिव उप जिलाधिकारी (न्यायिक) अमिताभ यादव ने मोहम्मद नसीम सहायक अभियंता (सिविल) डी के मित्तल अवर अभियंता और सत्येंद्र सिंह अवर अभियंता को पटेल ऑक्सीजन पार्क में कार्यों व योग शिविर की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी है। योग टीम रमेश चंद्र पटेल, डॉक्टर शिव प्रकाश सिंह, डॉक्टर इंद्रवीर सिंह, राम सिंह जी, इं राजेश कुमार सिंह, कैलाश द्विवेदी और महेश गर्ग योग शिविर संचालन में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!