Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिन्दवारी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ लवलेश सिंह द्वारा खुशहाल परिवार के सारथी वाहन को दिखाई हरी झंडी

 

जनपद बांदा 21 जनवरी 2023

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी में मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत खुशहाल परिवार दिवस के उपलक्ष्य पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ लवलेश सिंह द्वारा फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर तिंदवारी के नगर भ्रमण जागरूकता हेतु सारथी वाहन को रवाना किया गया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ लवलेस ने बताया कि नवविवाहित दंपतियों को जिनका विवाह 1 वर्ष के दौरान हुआ हो तो हमको शगुन किट वितरित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि एoएनoएम और आशाओं द्वारा नवविवाहित दंपतियों को शगुन किट में दिए गए गर्भनिरोधक साधनों के बारे में परामर्श दिया जाएगा साथ ही ऐसे दंपत्ति जिनका परिवार पूरा हो चुका है एवं सबसे छोटे बच्चे की उम्र 1 वर्ष पूर्ण हो चुकी है ऐसे दंपतियों को स्वास्थ्य इकाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी में आशा द्वारा लाया जाएगा।
डॉ लवलेश सिंह जी द्वारा बताया गया की खुशहाल परिवार दिवस प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्रत्येक एचo डब्लूoसी में मनाया जा रहा है और परिवार नियोजन संबंधी मुख्य गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
प्रत्येक HWC में परिवार नियोजन काउंसलिंग काउंटर बनाया गया है जिसमें परिवार नियोजन संबंधित सामग्री, एवं जागरूकता संबंधी सामग्री रखी गई है।
इस कार्यक्रम में फार्मासिस्ट जितेंद्र चौहान, नेत्र परीक्षण अधिकारी शोभित गुप्ता, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक गणेश प्रसाद, मोहम्मद शकील, सुरेश चंद्र सेन, डॉ रूपेश त्रिपाठी, हरदेव विश्वकर्मा ए0एन0म आकृति, सरजू प्रसाद, वंदना सिंह, नूतन, एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!