बांदा 14 मई 2022
आज दिनॉक 14-05-2022 दिन शनिवार को जनपद मुख्यालय, बाँदा एवं तहसील मुख्यालयों में राष्ट्रीय
लोक-अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश श्री गजेन्द्र कुमार जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जिसमें
कुल 62462 वाद निस्तारण हेतु नियत किये गये । जिसमें से कुल 32808 वाद सुलह-समझौते द्वारा निस्तारित
किये गये। जिसमें कुल मु0 25,00,661/- अर्थदण्ड के रुप में आरोपित किये गये। मोटर दुर्घटना वादो में मु०
70,88,000/- रू0 आरोपित किये गये। जिसमें कुल 32832 व्यक्ति विभिन्न वर्गों के लाभान्वित हुये ।
श्री गजेन्द्र कुमार, जनपद न्यायाधीश, बांदा द्वारा कुल 11 वाद सुलह-समझौते के माध्यम से रु०
4500/- अर्थदण्ड के साथ निस्तारित किये गये। श्री नीरज कुमार, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय,
बाँदा द्वारा पारिवारिक वादों से संबंधित 73 वाद निस्तारित किये गये। श्री धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय,
पीठासीन अधिकारी-मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बांदा द्वारा 32 वाद निस्तारित करते हुए 50
7088000/- बीमा कम्पनियों द्वारा पीड़ित पक्षों को दिलाया गया। श्री मोहम्मद अशरफ अंसारी, प्रथम अपर
जिला जज, बांदा द्वारा 07 वाद निस्तारित किये गये। श्री मोहम्मद कमरुज्जमा खान, अपर जिला जज/एस०सी०
/एस0टी0, बाँदा द्वारा 02 वाद निस्तारित किये गये। श्रीमती अनु सक्सेना, अपर जिला जज पॉक्सो, वांदा द्वारा
कुल 01 वाद निस्तारित किये गया तथा रु0 500/- अर्थदण्ड आरोपित किये गया। श्रीमती नुपुर, अपर जिला
जज/S0प्र0क्षे०, बाँदा द्वारा 01 वाद निस्तारित किया गया। श्री ऋषि कुमार, अपर जिला जज/ई0सी0एक्ट,
बाँदा द्वारा कुल 67 विद्युत अधिनियम से सम्बन्धित वाद निस्तारित करते हुए तथा रु0 4,62,481/- अर्थदण्ड
आरोपित किये गये।
–
श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाँदा द्वारा सर्वाधिक 425 वाद निस्तारित करते हुये मु०
1,26,750/- अर्थदण्ड आरोपित किया गया। श्री नदीम अनवर, सिविल जज सी0डि0, बाँदा द्वारा कुल 71 वाद
निस्तारित किये गये, जिसमें उत्तराधिकार संबंधित 12 वाद तथा 04 दीवानी वाद व 55 लघु आपराधिक वाद
निस्तारित करते हुये मु0 1,60,91970/- उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र जारी किये गये व मु0 12.100/-अर्थदण्ड
आरोपित किया गया। श्री प्रेम बहादुर सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, (रेलवे) बाँदा द्वारा 127 वाद निस्तारित
करते हुये मु० 97.700/- अर्थदण्ड आरोपित किया गया। श्रीमती गरिमा सिंह, प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,
बांदा द्वारा कुल 256 वाद निस्तारित किये गये जिसमें रु0 16,58,080/- अर्थदण्ड आरोपित किया गया। सुश्री
सौम्या मिश्रा, अपर सिविल जज जूडि0,प्रथम, बांदा द्वारा कुल 81 सिविल वाद निस्तारित किये गये तथा रु0
28,100/- का अर्थदण्ड वसूला गया। सुश्री शालिनी, अपर सिविल जज जू0डि0-द्वितीय, बांदा द्वारा 46 वाद
निस्तारित किये गये तथा रु0 22,250/- का अर्थदण्ड वसूला गया। सुश्री मनीषा साहू, सिविल जज जूडि0/
एफ0टी0सी0प्रथम-बांदा द्वारा कुल 25 वाद निस्तारित किये गये तथा रु0 10,600/- का अर्थदण्ड वसूला गया।
सुश्री कंचन, सिविल जज जूडि0/एफ0टी0सी0,बांदा द्वारा कुल 68 वाद सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारित
किये गये तथा रु0 27,950/- का अर्थदण्ड वसूला गया। श्री नितिन सिंह, सिविल जज-अतर्रा द्वारा 16 वाद
निस्तारित करते हुए मु0 44,500/- अर्थदण्ड आरोपित किया गया। श्री सौरभ आनन्द, सिविल जज-बबेरु द्वारा
50 वाद निस्तारित करते हुए मु0 38,220/- अर्थदण्ड आरोपित किया गया। श्री रामकिशोर तिवारी, विशेष न्यायिक
मजिस्ट्रेट, बॉदा द्वारा कुल 23 वाद निस्तारित किये गये जिसमें एन0आई0एक्ट से संबंधित वादों में मु०
40,33,886/- वसूले गये। श्री कमलेश दुबे, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत, बांदा द्वारा 03 वाद निस्तारित किये गये।
राजस्व विभाग के सभी न्यायालयों द्वारा कुल 31174वाद निस्तारित किये गये।
बैंक द्वारा कुल 222 वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया गया जिसमें रु0 3,77,05,000/-
रुपये पक्षकारों द्वारा वसूल किये गये। साथ ही बी०एस०एन०एल0 के 25 वाद निस्तारित करते हुए रु0 1.18.252/-
वसूल किये गये। लोक अदालत उद्घाटन समारोह में श्री कमलेश दुबे-अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत, श्री बृजमोहन
सिंह अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, बांदा के श्री राजीव निगम, जिला अग्रणी प्रबन्धक बैंक मौजूद रहे।
Crime 24 Hours से प्रशांत त्रिपाठी की रिपोर्ट