उत्तर प्रदेश फतेहपुर

सड़को की हालत खराब करके रफूचक्कर हुए खदान संचालक

फतेहपुर यू० पी०

जनपद फतेहपुर की खागा तहसील में संचालित मोरम खदान संचालको ने घाट से लेकर आसपास के तमाम गांवो के रास्तो से ओवरलोड वाहन निकाल कर सड़को की दुर्दशा कर दी है,आज इन रास्तो से निकलना मुश्किल हो गया है।क्षेत्र के लोगो का कहना है की समय रहते खदान संचालको को रोका जाता तो आज यह दिन देखने को नही मिलता।और सड़कों की हालत इतनी खस्ता नही होती।
आपको बताते चलें कि थाना किशनपुर क्षेत्र मझगंवा गढ़ीवा मार्गपर खूब ओवरलोड वाहन निकले जिससे सड़को के चीथड़े उड़ गए,इन्हें देख कर कोई यह नही कह सकता कि यहाँ कभी पक्की सड़क भी रही होगी।30 जून रात 12 बजे से मोरम खदान बंद हो गए है जिससे खदान संचालक व कर्मचारी सब रफूचक्कर हो गए।लेकिन सड़को की दुर्दशा से ग्रामीण परेशान है लोगो का निकलना दूभर है,जरा सी बरसात से रास्ते आने जाने लायक नही रहती,इन्ही सड़को मे लोग आते जाते गिर कर चोट खाते है। जैसा कि आप सब जानते है कि दिसंबर माह से शुरू बालू घाट संचालको की मनमानी प्रसाशन ने भी अपने घुटने टेक रखे थे। लेकिन प्रशासन ने कुछ दिन बाद शक्ति दिखाई खनन माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए कार्यवाही भी की लेकिन खदान संचालक अपनी मनमानी पर उतारू रहे।कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया था जिससे खदान संचालको ने रोड की मरम्मत करवाने की बात कही थी,लेकिन वह वादा भी हवा हो गया।और अपना काम निकाल कर रफूचक्कर हो गए।
वही सड़क की खस्ता हालत देख कर क्षेत्रीय लोगो मे रोष व्याप्त है।

Crime 24 hours
संवाददाता – विनोद कुमार वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!