बांदा, 04 जून, 2022
सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सी0एम0 रिफरेन्स में जिला पूर्ति अधिकारी बांदा 01, मुख्य विकास अधिकारी बांदा 02, पुलिस अधीक्षक 01, उप जिलाधिकारी अतर्रा 01, उप जिलाधिकारी बबेरू 01 कुल योग 09 है, जो कल डिफाल्टर हो जायेंगे। जिलाधिकारी सन्दर्भ उप जिलाधिकरी अतर्रा 01, उप जिलाधिकारी बबेरू 01 कुल योग 02 है, जो डिफाल्टर है। आॅन लाइन एल0वन0 अपर मुख्य अधिकारी 01 लम्बित है, जिला पंचायत राज अधिकारी 01 डिफाल्टर है 18 लम्बित है। तहसीलदार बबेरू 03 डिफाल्टर, 76 लम्बित हैं और मुख्य मंत्री हेल्प लाइन सन्दर्भ खान निरीक्षक 01 डिफाल्टर तथा 02 सन्दर्भ लम्बित हैं। प्राचार्य मेडिकल काॅलेज 01 डिफाल्टर 03 लम्बित, खण्ड विकास अधिकारी नरैनी 02 डिफाल्टर तथा 42 लम्बित हैं। तहसीलदार बबेरू 01 डिफाल्टर तथा 73 लम्बित हैं। रोष प्रकट करते हुए जिलाधिकरी अनुराग पटेल ने उपरोक्त सम्बन्धित को निर्देशित किया कि 05 जून तक गुणात्मक निस्तारण कर अवगत कराया जाए क्योंकि 06 जून को आई0जी0आर0एस0 की शासन से वीडियो कान्फेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा की जायेगी। यदि हमारे जनपद की रैंकिग खराब हुई तो सम्बन्धित विभाग के अधिकारी की जवाब देही तय होगी।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट