Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

उपजिलाधिकारी ने की निगरानी समिति के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक

उपजिलाधिकारी ने की निगरानी समिति के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक

हथगाम फतेहपुर

कोरोना महामारी से बचाव के लिए निगरानी समिति का गठन किया गया है जिसकी आज नगर पंचायत कार्यालय हथगाम में समीक्षा बैठक की गई जिसमें उपजिलाधिकारी श्री प्रह्लाद सिंह ने बताया कि अब लॉक डाउन में कुछ ढील दी गई है जिससे लोग अपना व्यवसाय कर सकते है,लेकिन सावधानी जरूरी है,लापरवाही से केश बढ़ सकते है इस लिए दुकानों पर सोशल डिस्ट्रेंसिंग रखनी होगी,बाहर मास्क लगा कर निकले,और अपने हांथो की सफाई रखे, साथ ही नगर में अपने मुहल्ले में साफ सफाई का ध्यान दे,जिससे बीमारिया न फैले।हमारी आशा बहुए घर घर जा कर जांच कर रही है,साथ ही कोविड लक्षण वालो को घर मे दवाए उपलब्ध करवाई जा रही है।और अंत मे उन्हीने कहा कि वैक्सिन जरूर लगवाए,अफवाहों में न पड़े जिससे आप और आपका परिवार दोनों सुरक्षित रहे।
उक्त कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी श्री प्रह्लाद सिंह,चेयरमैन ,ईओ मोहिनी केशरवानी ,व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती,लेखपाल,सभासद,व नगरपंचायत के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।इसके साथ साथ विजयी पुर के शिखर कान्वेंट स्कूल में पहुंच कर उपजिलाधिकारी ने कोविड 19 के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया ।

Crime 24 hours
राजेश प्रकाश सिंह

error: Content is protected !!