उत्तर प्रदेश देवरिया

जब रक्षक ही बन जाएं भक्षक तो लोग किससे करें न्याय की उम्मीद

देवरिया,

बताया जा रहा है कि वाराणसी के रहने वाले रजत कुमार पुत्र घनश्याम मिश्र 30 मई की रात कार से अपने दो रिश्तेदारों के साथ बिहार जा रहे थे। भागलपुर पुल से उतर कर पेट्रोल पंप पर तेल लेकर सड़क पर निकल रहे थे कि एक ट्रक ने कार में ठोकर मार दी इस बात को लेकर ट्रक चालक से कहासुनी होने लगा इसी बीच भागलपुर चौकी के हेड कांस्टेबल कमलेश यादव व कांस्टेबल उदय प्रताप राय वहाँ पहुंचे उन्होंने कार सवारों पर ही वसूली का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी। जेल भेजने की धमकी भी दी। पुलिस कर्मियों ने रजत से 50000 रूपये की मांग करते हुए उनके जेब से 7200 रूपये निकाल लिए 7200 रूपये लेने के बाद और पैसों की डिमांड पर पीड़ित ने गूगल पे के जरिए अपने रिश्तेदार दुर्गेश कुमार मिश्र से दस हजार की धनराशि सिपाही उदय प्रताप राय के बैंक खाते में डलवाया तब उन्हें पुलिस ने छोड़ा।

इसे वसूली कहा जाए या लूट समझ में नहीं आता,

रजत मिश्र ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक देवरिया से किया।
पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देश पर एक माह बाद तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मईल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
उधर आरोपित पुलिसकर्मियों का कहना है कि तीन लोग फर्जी आरटीओ बनकर ट्रकों से वसूली कर रहे थे। पुलिस को देखते भाग गए थे।

फिलहाल आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

error: Content is protected !!