Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक स्व० डॉ० केशव बलिराम हेडगेवार की पुण्यतिथि पर स्वयंसेवकों द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

तिंदवारी (बांदा)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक, महान दूरदर्शी, सनातन परंपरा के ओजस्वी स्वर डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की पुण्यतिथि पर स्वयंसेवकों द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
कस्बे के स्वराज सदन में डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया गया।

मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि डॉ हेडगेवार के व्यक्तित्व को समग्रता व संपूर्णता में ही समझा जा सकता है। वह देश की स्वाधीनता के लिए एक विशेष आग्रह, दृष्टिकोण और दर्शन के साथ बाल्यकाल से ही सक्रिय थे। ऐसा लगता है कि जन्म से ही वह इस देश से, यहां की संस्कृति व परंपराओं से परिचित थे। यह निर्विवाद सत्य है कि उन्होंने संघ की स्थापना देश की स्वाधीनता तथा इसे परम वैभव पर पहुंचाने के उद्देश्य से ही की थी। उनकी सोच युवाओं के व्यक्तित्व, बौद्धिक एवं शारीरिक क्षमता का विकास कर उन्हें एक आदर्श नागरिक बनाती है।

इस अवसर पर ग्राम सिंघौली प्रधान अरुण कुमार शुक्ला, पूर्व भाजपा मंडल मंत्री अखिल पटेल, संदीप कुमार, अरुण सिंह पटेल, अरविंद सिंह पटेल, आयुष गुप्ता, शुभम द्विवेदी, शिवशंकर सोनी, रामू अवस्थी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!