देवरिया

शासन द्वारा नामित वरिष्ठ नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक

नोडल अधिकारी ने कोविड नियंत्रण हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

एमसीएच विंग का भी किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

एकीकृत कोविड कमांड सेंटर के कार्यों की, की समीक्षा और प्रभावी व सक्रिय किए जाने का दिया निर्देश

देवरिया शासन द्वारा नामित वरिष्ठ नोडल अधिकारी/ राजस्व सचिव रणवीर प्रसाद की अध्यक्षता में कोविड संबंधी कार्यों की समीक्षा कलक्ट्रेट स्थित एकीकृत कोविड कमांड सेंटर में की गई, इसके पूर्व वे एमसीएच विंग कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया व ब्यवस्थाओ आदि की जानकारी कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधिक्षक डा श्रीपति मिश्र के साथ साथ संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी श्री प्रसाद ने कोविड कंट्रोल रूम को और प्रभावी व सक्रिय और व्यवस्थाओं से परिपूर्ण किए जाने का निर्देश देते हुए उन्होंने होम आइसोलेशन के मरीजों से फोन से बात की और व्यवस्थाओं को जानकारी किए। एंबुलेंस सेवाओं को कंट्रोल रूम से सक्रिय किए जाने के साथ ही कहा कि कंट्रोल रूम में इसके लिए कोऑडिनेटर को बैठाए। इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम सहित कोविड प्रबधन कार्यों की एक एक बिंदुओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
एमसीएच विंग में निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कार्य व्यवस्थाओं की जानकारी कर मरीजों का इलाज समुचित रूप से किए जाने के निर्देश दिए। निगरानी समितियों पर काफी जोर दिया।
उन्होंने कहा कि कोविड बचाव में निगरानी समितियां काफी महत्वपूर्ण है। इनकी सक्रिय भूमिका की जरुरत है। जितनी तेजी से हम टेस्टिंग, सैंपलिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य करेंगे कोविड संक्रमण की चुनौती से निपटने में सहायता मिलेगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी कोविड कार्यो तथा अस्पतालों की स्थिति की जानकारी ली। इसके साथ साथ जनपद में एम्बुलेंस की स्थिति, वेंटीलेटर, ऑक्सिजन, सी टी स्कैन, कोविड हेल्प डेस्क, आई0सी0सी0सी0 के हेल्प डेस्क के नम्बरों की स्थिति, शिकायतों का स्टेटस व उसके समाधान की प्रगति इत्यादि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी श्री निरंजन द्वारा जनपद में कोविड की स्थिति एवं किये जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी देते हुए कोविड की स्थिति व संक्रमण से बचाव हेतु उठाये जा रहे विभिन्न कदमो की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।जैसे नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर चलाये जा रहे सफाई, सेनेटायजेसन, व फॉगिंग, निगरानी समिति की सक्रियता, रैपिड रेस्पॉन्स टीम द्वारा किया जा रहे कार्य, आशा/आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किया जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला गया।

आयोजित इस बैठक में सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, एसडीएम सौरभ सिंह, सीएमओ डा आलोक पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय, डा सुरेंद्र सिंह अन्य जुड़े विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!