Breaking News उत्तर प्रदेश देवरिया राजनीति

लार बाईपास पर पुलिया निर्माण के लिए भूमिपूजन

 

लार। नगर पंचायत लार में हाड्रिल तिराहा से सलेमपुर वाली सड़क को जोड़ने वाले लार बाई पास पर गुरुवार को पुलिया निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ। बाई पास पर पुलिया नहीं होने की वजह से गयागिर , बभनौली बारी , रक्शा आदि गांवों में भयंकर जल जमाव होता है। किसानों की फसल डूब जाती है। कुछ माह पूर्व सपा नेता शैलेन्द्र यादव के नेतृव में सड़क पर पुलिया निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन हुआ था। मौजूदा राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम उस समय समाजवादी पार्टी में थीं। वे भी अपने समर्थकों के साथ सड़क पर धरना में बैठी थी।

लार नगर पंचायत की नासूर बनी जल जमाव की समस्या के निदान के लिए नगर पंचायत लार के अध्यक्ष प्रतिनिधी जगदीश यादव के नेतृत्व में लार बाईपास पर पुलिया निर्माण के लिए छेदी प्रसाद गोड़ व जंगबहादुर राजभर से भूमि पूजन करा कार्य का शुभारंभ कराया।नगर पंचायत लार के गयागीर चौराहे के समीप लार बाईपास पर गुरुवार को पुलिया निर्माण के लिए भूमि पूजन करा कार्य का शुभारंभ करा दिया गया।पुलिया के निर्माण होने से कई वार्डो को जल जमाव के समस्या से निजात मिलेगा।अध्यक्ष प्रतिनिधी जगदीश यादव ने कहा कि नगर पंचायत लार के गयागीर वार्ड सहित रक्सा, घारी सहित कई वार्डो को पुलिया बन जाने से जल जमाव के समस्या से निजात मिलेगा।मैं नगर पंचायत लार के जनता के लिए समर्पित हु जल्द ही बचे हुए विकास कार्यो पूरा कर लिया जाएगा।इस दौरान मुख्य रूप से हाकिम सिंह,बृजेश धर दुबे,विष्णु कांत तिवारी,मंडल अध्यक्ष कमलेश तिवारी, देवेंद्र सिंह राजू,चुनचुन सिंह,केपी सिंह,अरुण पांडेय,केडी सिंह विनोद यादव आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!