मेहरौना-देवरिया:- आज दिनांक 09-05-2022 को शासन आपके द्वार के तर्ज पर आज किसान सहायक अधिकारी,लेखपाल,किसान मित्र एवं ग्राम प्रधान के देख रेख में किसान सम्मान निधि के पात्र एवं अपात्र लोगों की जाँचकर पूरी पारदर्शिता के विधिक कार्रवाई की गई।यदि पति- पत्नी दोनों इसका लाभ ले रहे हैं, तो एक का नाम खारिज किया गया, जिससे सरकारी खजाने पर अतिरिक्त भार में बद्धि न हो। साथ ही जो लोग सरकारी पेंशनर है और वो भी अपनी आय को छुपाकर इसका लाभ ले रहें है,ऐसे सैकड़ो अपात्र लोगों को चिह्नित किया गया और नाम खारिज किया गया है।यह सरकार द्वारा सरेंडर करने का अंतिम मौका है इसके बाद गलत तरीके से लाभ लेने वाले व्यक्तियों पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।इस मौके पर किसान सहायक अधिकारी सुरेश चौहान,लेखपाल श्रीकांत यादव,किसान मित्र ,ग्राम प्रधान रामनारायण यादव,गाँव के अन्य किसान राम जी सिंह,अमरेश सिंह,अजय सिंह, नंदन यादव,कमलेश यादव,वीर बहादुर सिंह,विंध्याचल सिंह,राम ललित सिंह,बाजीलाल यादव इत्यादि उपस्थित रहे।
Related Articles
पेट्रोल पदार्थ के मूल्यवृद्धि तथा रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन
देवरिया माकप की ब्रांच कमेटी बगरूआ कैंप कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन 22 जून को पेट्रोल पदार्थ के मूल्यवृद्धि तथा रसोई गैस की बढ़ती कीमत आम आदमी पर जरूरत की वस्तुओं पर बढ़ती कीमत की हो रही वृद्धि तथा प्रदेश की भाजपा सरकार किसान मजदूर हो वा युवा की विरोध नीतियों की कड़ी आलोचना […]
नकली जेवर लाने पर दूल्हे, उसके पिता और बारातियों को लड़की वालों ने बनाया बंधक
देवरिया लार थाने के खरवनिया पिंडी में शुक्रवार की रात बिहार से आई बरात में जयमाल के बाद गुरहथन कार्यक्रम में दुल्हे पक्ष द्वारा नकली जेवर चढ़ाने को लेकर विवाद हो गया। कन्या पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया तो दुल्हे पक्ष के कुछ लोग मारपीट पर आमादा हो गए। इसी बीच ग्रामीणों को […]
गोल्डेन कार्ड बनाए जाने में रुचि न दिखाने वाले दो सीएससी कर्मियों को जारी किया गया नोटिस
देवरिया (सू0वि0) 02 जुलाई, आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाये जाने में अरुचि दर्शित करने पर डिस्ट्रिक्ट मैजेनर सीएससी अभिमन्यु शर्मा एवं डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर सीएससी गौरव पाण्डेय को एडीएम प्रशासन/सचिव डीईजीएस कुवर पंकज ने कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 3 दिन के अन्दर कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिए है। […]