बैठक में पॉलिथीन को तत्काल बन्द करने का दिया निर्देश न मानने वालों के ऊपर एक हज़ार से 25 हज़ार तक का लगेगा जुर्माना
*भरवारी कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी में नए प्रशासक नियुक्त होने के बाद पहली बैठक नगर पालिका परिषद कार्यालय में हुई जिसमें सभी कर्मचारी मौजूद रहे कर्मचारियो को पुरुष वा महिला कर्मचारियों के लिए विशेष ड्रेस कोड देने की बात उन्होंने कही प्रशाशक ने सबसे बड़ी बात कस्बा में पॉलिथीन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने की कही इतना ही नही उन्होंने यह भी बताया कि जिस व्यापारी ने पॉलिथीन बंद करने की बात नही मानी उसके ऊपर एक हज़ार से लेकर 25 हज़ार तक का जुर्माना लगाया जायेगा।
इसके बाद उन्होंने कुछ समस्यागत प्रश्न के जवाब पर बताया कि लोगो की मांग है कि रेलवे क्रासिंग पर सुलभ काम्प्लेक्स बनाया जाय जिसपर उन्होंने नगर पालिका के बाबू बबलू गौतम को निर्देश दिया कि किसी ठेकेदार द्वारा इस कार्य को तत्काल करवाया जाय जिससे यात्रियों की समस्या को दूर किया जा सके उसके बाद उन्होंने एक स्टेडियम के लिए जमीन उपलब्ध कराकर यथा शीघ्र बनवाने की बात कही साथ ही बाबू बबलू गौतम को हिदायत देते हुए कहा कि कल ही कस्बा में मुनादी करवा दी जाय कि अतिक्रमण व पॉलिथीन मुक्त भरवारी रहेगा बरसात आने से पहले सभी नाली नालो की साफ सफाई सुचारू रूप से कर दी जाए तथा अंत मे पत्रकारों से रूबरू होने पर बताया कि मुझे काम करने की लालसा तो है ही वही आप लोगो को या किसी भी ब्यक्ति को कोई भी कार्य की जानकारी या परेशानी हो तो वह मुझसे रात में भी संपर्क कर सकता है तथा मैं जौनपुर जिले का रहने वाला हु मेरे रहते आप लोगो को किसी भी तरह की परेशानी नही हो पायेगी मैं आप लोगो की शिकायत पर हमेशा उपलब्ध रहुगा l